🌴महाकाल की नगरी में साधु संतों के बीच शह ओर मात का खेल जारी है,,,,विवाद थमने का नाम नही ले रहा,,,,,इससे धार्मिक नगर की जनता में अच्छा संदेश नही जा रहा,,,,,जबकि अखाड़ा परिषद के अध्य्क्ष रविन्द्र पूरी जी महाराज देश भर में घूमकर धर्म पताका फहरा रहे है,,,,,और महाकुंभ की तैयारी में जुटे है,,,,मगर उन्हें दिग्भ्रमित करते हुए कुछ साधु संत स्वहित की पूर्ति में लगे हुए,,,,,सहज सरल अखाड़ा परिषद अध्य्क्ष की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहे है,,,,,जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि महामंडलेश्वर मंदाकिनी माता पर तमाम तरह के आरोप लगे हैं,,,,, जिसमें धोखाधड़ी और महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर रुपए लेकर कार्य पूरा नहीं करवाने के आरोप लगाए गए थे,,,,, ऐसा ही एक आरोप निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए सुरेश्ववानन्द महाराज ने भी लगाए थे,,,, यह सुरेशवानंद महाराज भी कभी महामंडलेश्वर मंदाकिनी से ही जुड़े हुए थे लेकिन बाद में उनके बीच खटपट हो गई। अब जो मामला सामने आया है ,,,,,हैरत में डालने वाला है,,,,,मामला थाना महाकाल क्षेत्र का है जिसमें 16 जुलाई 2023 को एक एफआईआर 323 294 506 386 के धाराओं में सुरेशवानंद समेत उनके साथियों पर दर्ज हुई थी,,, स्वामी संपूर्णानंद इसमें शिकायतकर्ता है जो की सच्चिदानंद परमधाम आश्रम कहारवाड़ी में निवास करते हैं,,, संपूर्णानंद महाराज ने महाकाल थाने में एफआईआर लिखवाते हुए बताया कि महेंद्र नामक उनके यहां ड्राइवरी करता था,,,, जो बाद में बोधानंद स्वामी हो गया,,,,, उसे रहने के लिए सच्चिदानंद परमधाम आश्रम में ही जगह दी गई लेकिन बोधानन्द आए दिन विवाद और झगड़ा आसपास वालों से करता था,,, इस वजह से संपूर्णानंद द्वारा अन्यत्र निवास करने की बात बोधानंद को कही,,,,,उसके बाद बोधानन्द से लेकर सुरेशवानंद और अन्य दो-तीन और साधु संतों ने मिलकर एक दिन मुझे मेरे आश्रम की गली में ही घेर लिया,,,,,, और चाकू दिखाए ,,,,,,और सच्चिदानंद परमधाम आश्रम खाली करने की बात कही,,,,,, आश्रम को हड़पने के षड्यंत्र के तहत धमकी भी दी,,, इन दोनों तीनों लोगों ने मुझे पकड़ कर मारा पीटा और गालियां दी,,,, जिसकी शिकायत मेने हरिद्वार आश्रम तक की और थाना महाकाल में भी शिकायत की और इन पर एफआईआर दर्ज कराई ।।।।इधर जनता की अदालत ने जब गुरुवार की शाम थाना महाकाल टी आई अजय वर्मा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हां उक्त मामले में कार्रवाई की गई और आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया था जहां से जेल भेज दिया गया है,,, इधर अब मंदाकिनी माता के समर्थक शिकायतकर्ता सुरेशवानंद महाराज के जैल जाने से खुशियां मना रहे हैं।,,,,,।,,,,@ जनता की अदालत,,,,संपादक प्रमोद व्यास।। 8602526457
You May Like
-
3 years ago
उज्जैन /नागदा की फेक्ट्री लेंसेक्स पर जुर्माना
-
3 years ago
अब ये अफसर बनेंगे आईएएस
-
8 months ago
ये मिलावटी लाल रंग कब जनता को छोड़ेगा
-
10 months ago
उज्जैन के श्रद्धालु रामेश्वरम मदुरई में हताहत
-
8 months ago
उज्जैन नगर निगम का बजट धोखा देने वाला?