उज्जैन में दो युवकों पर बिजली गिरी एक की मौत

🌴सोमवार को दोपहर बाद उज्जैन में तेज बारिश हुई बारिश का आलम ऐसा था कि 1 घंटे में शहर  तर बतर  हो गया वहीं कई इलाकों में आंधी तूफान भी जमकर चले ।⛔💢।उज्जैन में एक होटल के पास बिजली गिरी बताया जा रहा है कि दो युवक इसकी चपेट में आ गए जिसकी वजह से एक युवक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई ।⛔♨️।युवक नीमच का रहने वाला है,,,,♨️💢 और उसका नाम जोयद पिता शनिफ खान उम्र 20 वर्ष है। जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार दो युवक छत पर नहा रहे थे तभी अचानक बिजली गिर पड़ी और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए दोनों घायलों को अवंती अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान एक की मौत हो गई हाल फिलहाल जिला अस्पताल में युवक का शव रखा हुआ है♨️,,,, वहीं दूसरे को उपचार दिया जा रहा है। जनता की अदालत,,,, संपादक ,,प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

उज्जैन कलेक्टर बने ज़मीदार

Wed Jul 10 , 2024
🌴 करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है और जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है की तर्ज पर कुछ लोगों ने साठ गांठ पूर्वक जमीनों को अपने नाम तो करवा लिया था लेकिन जो  सच है वह जमीन में गढ़े होने के बाद भी सुरक्षित रहता है […]