🌴सोमवार को दोपहर बाद उज्जैन में तेज बारिश हुई बारिश का आलम ऐसा था कि 1 घंटे में शहर तर बतर हो गया वहीं कई इलाकों में आंधी तूफान भी जमकर चले ।⛔💢।उज्जैन में एक होटल के पास बिजली गिरी बताया जा रहा है कि दो युवक इसकी चपेट में आ गए जिसकी वजह से एक युवक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई ।⛔♨️।युवक नीमच का रहने वाला है,,,,♨️💢 और उसका नाम जोयद पिता शनिफ खान उम्र 20 वर्ष है। जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार दो युवक छत पर नहा रहे थे तभी अचानक बिजली गिर पड़ी और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए दोनों घायलों को अवंती अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान एक की मौत हो गई हाल फिलहाल जिला अस्पताल में युवक का शव रखा हुआ है♨️,,,, वहीं दूसरे को उपचार दिया जा रहा है। जनता की अदालत,,,, संपादक ,,प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457
उज्जैन में दो युवकों पर बिजली गिरी एक की मौत
