गांव वाले छात्र शहर में आकर लुट गए…?

🌴गांव वाले छात्र शहर में आकर लूट गए….. 📳जी हां यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि उज्जैन विक्रम यूनिवर्सिटी के सुमन मानवीकी अध्ययनशाला परिसर क्षेत्र ( डिपार्टमेंट) में एग्जाम देने वाले छात्रों की पीड़ा है 📳… इन 13 छात्रों के लाखों रुपए के मोबाइल चोरी चले गए,,,,सीसीटीवी फुटेज जब देखने गए तो कैमरे बंद मिले ,,,📳,,एफआईआर दर्ज कराने माधव नगर थाना गए तो वहां से भी उल्टे पांव लौटना पड़ा ,,,,,,,📳जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि बड़नगर महिदपुर और अन्य गांव से लेकर उज्जैन तक के एक दर्जन से अधिक छात्र बीकॉम की परीक्षा का बिजनेस पेपर देने के लिए उज्जैन विक्रम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट में पहुंचे थे,,,, 📳गुरुवार को जब वह मोबाइल लेकर अंदर जाने लगे तो पता चला कि परीक्षा में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधात्मक है,,,,, ऐसे में जिम्मेदारों ने सभी छात्रों को मोबाइल अपनी -📳अपनी टू व्हीलर बाइक के बैग में ही रखने के लिए कहा ,,,,,,,ऐसे में सभी ने बाइक में 80 हजार रुपए से ₹1 लाख तक के मोबाइल बाइक में छोड़ दिए किसी का मोबाइल 80 का था तो किसी का 25000 ,,,,,का किसी का 70 हजार का तो किसी का 30 हजार का मोबाइल था,,,,,📳 आईफोन से लेकर सेमसंग ,,,वीवो ,,ओप्पो सभी तरह के महंगे मोबाइल थे ,,,,,,जिनकी कीमत लाखों रुपए में आँकी गई है ,,,,,,,जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि सुमन मानवीकी अध्ययनशाला से परिसर में रखी अपनी गाड़ियों के पास आकर मोबाइल खंगाले तो मोबाइल नदारत मिले,,,,,, परिसर के CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला है ,,,कैमरे 1 साल से बंद है,,,,, थक -हारकर थाना माधव नगर पुलिस पर एकत्रित होकर सभी 13 छात्र एफआईआर करने के लिए गए तो पता चला कि यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी ,,,,📳,,सभी को कह दिया गया कि मोबाइल के बिल लेकर आओ,,, अब किसको पता था कि उज्जैन परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्रों के मोबाइल गुम हो जाएंगे तो बिल ले आना जरूरी है,,,,,, 🔆कुल मिलाकर गांव वाले छात्र शहर में आकर लुट गए और यह जो भविष्य के कर्णधार है उन्हें इस प्रकार से प्रताड़ना और आर्थिक मार सहना पड़ेगी,,,,, जनता की अदालत से चर्चा में एक छात्रा ने बताया कि वह महिदपुर का रहने वाला है कुछ छात्र बड़नगर के हैं,,,,,📳, कुछ उज्जैन के हैं और कुछ दूसरे गांव के हैं,,,,, सभी के मोबाइल गायब हो गए हैं ,,,,,,चोरी गए मोबाइल का कोई अता-पता नहीं चल रहा है ,,,,,,ऐसे में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से इनकीं गुहार है कि जांच पड़ताल करके हमारे मोबाइल हमें उपलब्ध कराये जाएं,,,, क्योंकि हमारे आगे की पढ़ाई भी बाधित होगी और आर्थिक बोझ भी पड़ा है घर वाले डांटेंगे मारेंगे सो अलग ….♂️♂️♂️.@जनता की अदालत …संपादक ….प्रमोद व्यास 8602526457📳

Next Post

हुड़दंगी छात्रों का बड़ा झोल…. लो..ताले में डाल दिया फेविकोल …

Fri May 31 , 2024
🌴अरे इन छात्रों के माता-पिता यहां इन्हें पढने के लिए भेजते हैं या बदमाशी करने के लिए,,,,,🤦🏻‍♂️ ढूंढो पता करो आखिर यह कौन हुड़दंगी छात्र हैं ,,,,जो की यूनिवर्सिटी का नुकसान कर रहे हैं ,,,,,,और दूसरे छात्रों की पढ़ाई भी बर्बाद कर रहे हैं ।‼️।।कभी सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर रहे […]