🌴जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने पार्षद राजेंद्र गब्बर कुँवाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।।।।।। 🖐️जिसमें तीन दिन का समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी द्वारा दिया गया है ,,,,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के नियम 19 4 ए के प्रावधान अनुसार कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।।।।🖐️।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने उक्त नोटिस में लिखा है कि 8 / 6/ 2024 को आपके द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के क्रम में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई…… 🖐️जिसमें आपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफे की मांग की है,,,,, साथ ही उनके कार्यशाली पर आपने आरोप लगाए हैं जो कि अनुशासनहीनता है।।।।। साथ ही इस्तीफे की उक्त मांग कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर की है।। 🖐️आपके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में अपने अपने आप को शहर कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बताया जो कि आप वर्तमान में नहीं है,,,,,, आप कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं,,,, और कांग्रेस के पार्षद भी हैं,,,,,🖐️ परंतु आप प्रदेश अध्यक्ष की कार्य शैली एवं उनके इस्तीफ़े की मांग समाचार पत्रों में सार्वजनिक कर पार्टी नेतृत्व को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं ,,,🖐️,,जिसकी शिकायत कांग्रेस के निष्ठावान नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर की है,,,,,कांग्रेस के कांग्रेसजन आपके इस पार्टी विरोधी कार्य और पार्टी की छवि धूमल करने की विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।।।।🖐️उपरोक्त विषय के तहत यह कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाता है।।।।। आप पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण देवे,,,, संतोषजनक एवं समय सीमा में उत्तर नहीं प्राप्त होने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता के लिए 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा निर्धारित समय में अपना स्पष्टीकरण देवे,,,,, 🖐️वरना एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।।।।।।।।। अध्यक्ष मुकेश भाटी शहर जिला कांग्रेस कमेटी।🖐️।।।।।इस नोटिस के बाद उज्जैन शहर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं में तरह-तरह की चर्चाएं प्रारंभ हो गई है देखना है कि पार्षद गब्बर कुँवाल उक्त नोटिस का जवाब समय सीमा में देते हैं या नहीं उधर राहुल गांधी ने जीतू पटवारी को एक बार फिर हरी झंडी दे दी है और आगामी सारे चुनाव जीतू पटवारी के नेतृत्व में किए जाने की बात कही है,,,,,🖐️ हाल फिलहाल लोकसभा चुनाव कांग्रेस 29 सीटों पर हारी है।।। ऐसे में जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे कांग्रेस आलाकमान ने नहीं माना है,,,, और जीतू पटवारी को पूर्व की तरह कार्य करने के निर्देश दिए है,,,,।।🖐️ इधर दबी जुबान में चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तो नहीं हटे कहीं उप नेता पद से कांग्रेस गब्बर कुँवाल को न हटा दे,, इस मामले में पार्षद कुँवाल से चर्चा करना चाही मगर वे उपलब्ध नहीं हो सके ,,, कुल मिलाकर उज्जैन कांग्रेस में सिरफुटौव्वल का दौर अधिक चल रहा है ,,शह और मात की सियासत खेली जा रही है। एक दूसरे को राजनीतिक तौर पर कमजोर करने की कोशिश की जा रही है देखना है यह सियासत कांग्रेस को कहां ले जाती है ✍️@जनता की अदालत ,,,,संपादक ,,प्रमोद व्यास,,,,मो 8602526457 उज्जैन
