🌴अरे इन छात्रों के माता-पिता यहां इन्हें पढने के लिए भेजते हैं या बदमाशी करने के लिए,,,,,🤦🏻♂️ ढूंढो पता करो आखिर यह कौन हुड़दंगी छात्र हैं ,,,,जो की यूनिवर्सिटी का नुकसान कर रहे हैं ,,,,,,और दूसरे छात्रों की पढ़ाई भी बर्बाद कर रहे हैं ।‼️।।कभी सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तो कभी कैंपस में तोड़फोड़ करते हैं ,,,,,💤,तो कभी कॉलेज के कक्ष का दरवाजा खराब कर देते हैं ,,,,,आज तो हद हो गई इन्होंने ताले में फेविकोल डाल दिया।।
⚜️इस तरह की नाराजगी शुक्रवार की सुबह उज्जैन विक्रम यूनिवर्सिटी के कुल गुरु प्रोफेसर अखिलेश पांडे ने जताई ,,,,प्रोफेसर अखिलेश पांडे दिल्ली से लौटे तो उन्हें पता चला कि आज फिजिक्स का पेपर है⛔ लेकिन जहां परीक्षा हाल है उसका दरवाजा बंद है,,,,🔏🔏 मौके पर कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश पांडे पहुंचे तो पता चला कि ताले में किसी सामाजिक तत्व ने फेविकोल डाल दिया..🔏 बमुश्किल ताले को तोड़ा गया,,,और कमरा खोला गया,,,,,, इस वजह से दरवाजा भी टूट गया फिर परीक्षा हॉल खोला गया ,….इसके बाद फिजिक्स का पेपर शुरू हो पाया ,,,जनता की अदालत से चर्चा में कुल गुरु प्रोफेसर अखिलेश पांडे ने बताया कि मुझे कुछ छात्रों के मोबाइल चोरी होने की भी जानकारी मिली है ,,,,🔍लेकिन छात्रों को इनकार किया है वह मोबाइल न लाएं क्या 3 घंटे छात्र मोबाइल के बिना नहीं रह सकते ,,,,🔏और अब जब इसकी पड़ताल की गई की सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद है तो उसके पीछे भी बदमाशी करने वाले छात्रों का ही हाथ होना सामने आया है ।।।🔐मैं इसकी पूरी जांच करवा रहा हूं और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।। कुल मिलाकर छात्रों और स्टूडेंट की केमिस्ट्री नहीं मिल पा रही है,,,,, वह तो अच्छा हुआ कुलगुरु समय पर आ गए वरना पढ़ाई करने वाले छात्रों का फिजिक्स का पर्चा भी बिगड़ जाता📍@ जनता की अदालत —–संपादक—- प्रमोद व्यास 8602526457