मानव सेवा ही माधव सेवा है:- JNI

🌴तेरा तुझको अर्पण क्या लागे  मेरा …की भावना के निहितार्थ उज्जैन में  आगामी 3 मई से शुरू होने वाली पंचक्रोशी यात्रा में 25 हजार यात्रियों के भोजन के लिए सिंधी समाज ने भव्य स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं🔆🔆🔆।विगत 10 वर्षों से सिंधी समाज द्वारा शिव भक्त भोजन सेवा दी जाती हैं। इस वर्ष भी 50 हजार स्क्वेयर फीट के पंडाल में भजनों की धुन पर स्वादिष्ट व्यंजनों की तैयारियां की जा रही है, ✅जिसमें शादी ब्याह की तरह पंचक्रोशी श्रद्धालुओं के लिए बफेट भोजन की व्यवस्था की जाएगी।📁 वही श्री हाटकेश्वर पारद शिवलिंग मंदिर में सिद्ध किए गए 5 हजार रुद्राक्ष की मालाओं का वितरण पंचक्रोशी यात्रियों को किया जाएगा।सिंधी समाज के भाई गोपाल बलवानी ने बताया,📣📣📣📣 कि सिंधी भजन भक्त मंडली द्वारा भगवान शिव- झूलेलाल-श्री कृष्ण के भजनों की मधुरम प्रस्तुति दी जाएंगी। डॉ जितेंद्र जेठवानी के मार्गदर्शन में दवाई क्लिनिक में निःशुल्क प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए पंखे, कूलर एवं फव्वारे की भी व्यवस्था की जा रही हैं।समाज के 500 से अधिक महिला पुरुष सेवाधारियों द्वारा सेवा दी जाएंगी।🎸🎸 इस अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठ महेश परयानी, संतोष लालवानी, गोपाल बलवानी, किशनचंद भाटिया, दौलत खेमचंदानी डॉ जितेंद्र जेठवानी, राजकुमार परसवानी, लोकेश आडवाणी, किशोर मुलानी, कपिल बाशानी,वीर मामनानी, नरेंद्र सबनानी एवं अन्य समाजजन उपस्थित थे।🎧@ जनता की अदालत 🎤संपादक प्रमोद व्यास ,,मो.8602526457🎸🎸

Next Post

नाबालिक के साथ तीन लोगों ने की दरिंदगी उज्जैन की दर्दनाक घटना ।

Thu May 2 , 2024
🌴उज्जैन तहसील के तराना में माकड़ौन तहसील के अंतर्गत लगने वाले गांव भगवतपुर की रहने वाली 17 साल 2 माह की नाबालिक से गांव के ही तीन लोगों ने ज्यादती कर डाली। आरोपी के नाम गोविंद विनोद और दिनेश माकड़ौनब पुलिस ने बताये है। अभी तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से […]