नाबालिक के साथ तीन लोगों ने की दरिंदगी उज्जैन की दर्दनाक घटना ।

🌴उज्जैन तहसील के तराना में माकड़ौन तहसील के अंतर्गत लगने वाले गांव भगवतपुर की रहने वाली 17 साल 2 माह की नाबालिक से गांव के ही तीन लोगों ने ज्यादती कर डाली। आरोपी के नाम गोविंद विनोद और दिनेश माकड़ौनब पुलिस ने बताये है। अभी तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।।घटना बुधवार दोपहर की है।। पहले घर वालों ने नाबालिक की गुमसुदगी थाने पर जाकर दर्ज कराई।।। बाद में घटना के बाद जब नाबालिक घर पहुंची तो उसने पिता के साथ जाकर थाने पर पूरी घटना बताई।।। इसके बाद पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धारा तीन आरोपियों पर बढ़ाई गई ।।
पूरे मामले की जांच की जा रही है एसडीएम से लेकर एसडीओपी तराना के यहां पिता पुत्री का बयान हुए हैं।💢 जनता की अदालत संपादक प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457।

Next Post

उज्जैन में ई-रिक्शाओं का हुआ बटवारा

Mon May 20 , 2024
🌴 उज्जैन शहर में संचालित लगभग 6000 ई रिक्शा से शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है।।। यातायात अव्यवस्थित और बाधित होता है।।..🛴 यातायात को सुव्यवस्थित सुगम बनाने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में आरटीओ संतोष मालवीय एवं […]