पहलवान ने दिखाया दम,,15 अगस्त पर फोड़ा वीडियो बम

महाकाल के दरबार मे कोई वीआइपी नही :-
*पारस जैन*।।।।।।।।।।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विधायक ने की अपील-वीआईपी व्यवस्था करे समाप्त।।।

✍️ जनता की अदालत।।
उज्जैन के उत्तर के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री हुए मुखर,,,,

कैलाश विजयवर्गीय -रमेश मेंदोला ओर आकाश विजयवर्गीय के मन्दिर प्रवेश विवाद के बाद वीडियो किया जारी।।

मंत्री हो,सांसद हो,,विधायक हो,,या आईएएस /आईपीएस हो या न्यायालय के लोग हो,,, जो भी वीआईपी हो सभी को महाकाल मंदिर में लाइन में लग कर ही दर्शन करना चाहिये।दरअसल नाक पंचमी के दिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला समेत आकाश विजयवर्गीय ने अनाधिकृत तौर पर महाकाल मंदिर में प्रवेश कर लिया था और भस्म आरती दर्शन पूजन किए थे,,, जिसको लेकर खासा बवाल मचा और भाजपा से लेकर धार्मिक जगत में भी इस बात को लेकर काफी रोष देखा गया,,, हालांकि प्रशासन ने इस पूरे मामले को मैनेज किया और यह सफाई भी पेश की।।।। प्रशासन ने कहा कि भस्म आरती तय समय पर हुई और लेट नहीं हुई थी ,,,,हालांकि यह जांच का विषय हो सकता है,,,,, क्योंकि पंडे पुजारी पुरोहितों ने स्वयं मीडिया से यह बात कही थी कि कैलाश विजयवर्गीय की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,,,,,, और जब तक वे दर्शन नहीं कर गए तब तक पंडे पुजारी जो पूजा में शामिल होना चाहते थे वह बाहर खड़े रह गए ,,,,,इसके बाद इंदौर निवासी मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने भी कैलाश विजयवर्गीय के अनाधिकृत तौर पर दर्शन कर ले जाने को सवाल खड़े किए,,, और कहा कि नियम सबके लिए हैं ,,,,,,15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर उज्जैन उत्तर के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने भी एक धमाका कर दिया और वीडियो जारी करते हुए कहा कि नियम सबके लिए बराबर रहना चाहिए,,, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उन्होंने अपील की ,,,जिसमें कहा कि वीआईपी कल्चर बंद कर देना चाहिए ,,,,सबको लाइन में लगकर दर्शन करना चाहिए ।।।।जनता की अदालत ,,,,संपादक,,,, प्रमोद व्यास,, मोबाइल नंबर 8602526457

 

Next Post

सरपँच चुनाव की बड़ी खबर

Sun Aug 15 , 2021
चुनाव होने तक सरपंच रहेंगे यथावत, अंत्योदय समितियों को वित्तीय अधिकार नहीं भोपाल,,,,,जनता की अदालत।।प्रदेश सरकार का फैसला पंचायत चुनाव तक सरपंच रहेंगे यथावत, अंत्योदय समितियों को नहीं मिलेंगे वित्तीय अधिकार, केवल कुछ योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला, जनपद, नगर एवं ग्राम पंचायतों में गठित की जा रही हैं […]