रवि शुक्ला के घर से पहुँचा भोजन का टिफिन,राहुल गांधी ने खाया।

उज्जैन कांग्रेस नेता रवि शुक्ला के घर से पहुंच रहा राहुल गांधी के लिए भोजन का टिफिन,,जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन कंटेनर्स में राहुल गांधी के ठहरने का इंतजाम किया गया है, उनमें एक बड़ा सा डाइनिंग रूम और किचन तैयार किया गया है। राहुल गांधी का खाना बनाने के लिए दिल्ली से शेफ बुलाए गए हैं, बावजूद इसके पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने नजदीकी कांग्रेस नेता रवि शुक्ला को फोन करके राहुल गांधी के लिए जब घर का बना भोजन मंगवाया तो राहुल गाँधी ने बड़े चाव से गृहण किया। उज्जैन से गुरुवार को निकली यात्रा नजरपुर पहुंची ,,यहां दिन का भोजन राहुल गांधी के बताए मीनू अनुसार बनाकर रवि शुक्ला के घर से पहुंचा जिसे राहुल गांधी ने खाया। रात के डिनर में राहुल गांधी दाल चावल और सब्जी रोटी लेते हैं। खाने में उन्हें भिंडी और लौकी की सब्जी भी खास पसंद है। राहुल गांधी पैदल चलने के लिए अपनी डाइट में एक्सट्रा प्रोटीन भी ले रहे हैं। शेड्यूल के अनुसार, राहुल गांधी रात में करीब साढ़े 10 बजे सोने चले जाते हैं।राहुल गांधी का दिन सुबह 3.30 बजे शुरू हो जाता है और वह सुबह उठकर नित्य कर्मों के बाद वह योगा करते हैं। इसके बाद सुबह 5.45 बजे उनकी यात्रा शुरू हो जाती है। गुरुवार को राहुल गाँधी ने यह मीनू बताया, 1) Rice
2) mushroom dry sabji
3) mattar aalu dry subji
4) Curd
5) Pappad
6) methi leaf sabji
7) Brown daal।।।। इधर जनता की अदालत से चर्चा में कांग्रेस नेता रवि शुक्ला ने बताया कि इसके पूर्व भी उज्जैन प्रवास के दौरान राहुल गांधी को घर का भोजन ही खिलाया था,अब आज फिर उज्जैन जिले की यात्रा पर है तो अपने घर का बना भोजन श्री ग़ांधी को खिलाकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। कोशिश की जा रही है कि मध्य प्रदेश में जहां तक भी यात्रा रहे उन्हें अपने उज्जैन स्थित घर से बना भोजन उपलब्ध हो सके।,,,सम्पादक प्रमोद व्यास -मो.8602526457 उज्जैन।।

Next Post

राहुल गांधी के जाते ही उज्जैन के सुरासा में कार्रवाई

Thu Dec 1 , 2022
भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी के जाते ही ग्राम सुरासा में कार्रवाई की गई ।  ग्राम सुरासा के ग्राम पंचायत सचिव गोविंद सिंह द्वारा एक अवैध संचालित होने वाली नॉनवेज दुकान का पंचनामा बनाकर पत्र चस्पा किया गया । दरअसल सुरासा स्थित शिवांश कॉलोनी के रहवासियों […]