गुना में हादसा उज्जैन में चेकिंग

🌴मध्य प्रदेश के गुना शहर में बुधवार को एक यात्री बस में भीषण आग लग गई,,,,, डंपर को न्यूट्रल करके ड्राइवर चला रहा था।।।। इसी दौरान यात्री बस से डंपर की भिड़ंत हो गई ।।।देखते ही देखते यात्री बस में भीषण आग लग गई और 15 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।।। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को गुना पहुंचे और घायल यात्रियों से अस्पताल में मुलाकात की,,, वहीं मृतक के परिजनों से भी भेंट करते हुए उन्हें सांत्वना दी,,,, साथ ही आर्थिक सहायता करते हुए चार-चार लाख रुपए की मदद मृतकों के परिजनों से की ,,,,,वहीं घटना की जांच के आदेश मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिए ।।।।।साथ ही साथ गुना के गुनहगारों पर शिकंजा करते हुए कार्रवाई भी कर डाली ,,,और कलेक्टर तरूण राठी से लेकर एसपी विजय खत्री तक व आरटीओ से लेकर नगर निगम सीएमओ तक को हटाने के बाद परिवहन आयुक्त संजय झा और परिवहन सचिव अरुण सिंह को भी मुख्यमंत्री ने हटा दिया ।।।इधर गुना में घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है,,,, उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने भी गुरुवार को उज्जैन में 62 से अधिक यात्री बसों की चेकिंग की और अनियमित लापरवाही पाए जाने पर 45000 का जुर्माना ठोका,,,, उज्जैन में शुक्रवार को भी यात्री बसों की जांच की जाएगी@जनता की अदालत,,,,संपादक,,,,प्रमोद व्यास-8602526457

Next Post

शबनम के राम....

Fri Dec 29 , 2023
शबनम के भी राम ! 🌴श्रीरामभक्त युवती ने खुद को सनातनी मुस्लिम बताया है और निकल पड़ी हाथ मे भगवा झंडा और जय श्री राम का फ्लेक्स लेकर मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल ,,पद यात्रा कर पहूंचेगी रामलला के समक्ष।।🧕।।🌹 ( मुंबई ) हिमालय से ऊंचा हौसला और सागर […]