कुत्ते की बात पर लड़ाई ,बैंक में लगा दिए चेक

🎋उज्जैन।। जनता की अदालत🎋🎋🎋🎋 न्यूज।।।।।।।।।।।।।।।।।।।🎈🎈🎈🎈उज्जैन थाना नीलगंगा क्षेत्र के शिवालय निवासी आनंद गर्ग ने गुरुवार को थाना नीलगंगा में आवेदन देकर मयंक गर्ग निवासी शिवालय की शिकायत करते हुए कहा कि 3 जून 21 को मेरे पास से चेक बुक,,, एटीएम ,,,आधार कार्ड गुम हो गए थे ,,,,,जिसकी रिपोर्ट मैंने थाना नीलगंगा में की थी ,,,🍉🍉🍉🍉,उन्हीं गुम हुए चेक को पता नहीं कैसे मयंक गर्ग द्वारा बैंक में लगा दिए जो कि पुराने होने से निरस्त हो गए,,,, अब उसी के आधार पर मयंक गर्ग ने मेरे खिलाफ थाने में शिकायत कर दी और ए एस आई सोलंकी इस मामले की जांच करते हुए मुझ पर ₹5 लाख देकर समझौते का दबाव बना रहे हैं,,,,, मुझे बार-बार थाने बुला रहे हैं जबकि मेरे ओर मयंक के बीच कुत्ते को लेकर विवाद है ,,,ओर हम आपस में रिश्तेदार भी हैं ,,,,,लेकिन कभी कोई लेन-देन नहीं हुआ,,,, पता नहीं मयंक गर्ग ने चेक कहां से ला कर लगा दिए,,, या इन्हें पर्स मिल गया,,,, अब मुझे शक है कि मेरे सभी गुम हुई चीजें भी इन्हीं के पास है,,,, मुझे सारी चीजें दिलवाई जाए,,,,,, केस खत्म करवाया जाए ।।।।।।।।। मुझे बार-बार थाने ना बुलाया जाए,,,, इस प्रकार की शिकायत थाना नीलगंगा टीआई से की है और आवेदन कर शैलेंद्र गर्ग ने गुहार लगाई है।।।।। इधर पूरे मामले को लेकर मयंक गर्ग से संपर्क नहीं हो सका।🌿🌿🌿🌿🌿 जनता जनता की अदालत 🌂🌂🌂🌂🌂संपादक🌸🌸🌸 प्रमोद व्यास,,,,मोबाइल नंबर 860252 6457।।।

Next Post

ये भी तो ख़बर ही है...

Thu Aug 26 , 2021
🌴न्यायपालिका ,,,कार्यपालिका ,,विधायिका और पत्रकारिता एक ही सिक्के के 4 पहलू हैं,,,, जिनको समय-समय पर अपनी भूमिका का निर्वहन बड़ी शिद्दत के साथ करना होता है,,, तभी तो भारत देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा सुरक्षा का जो ना सिर्फ  जिम्मा है,,,, बल्कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी […]