यूडीए लगाएगा जिला चिकित्सालय में लिफ्ट

🔻खुश खबर ,,,,,उज्जैन विकास प्राधिकरण जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला चिकित्सालय में नई आधुनिक लिफ्ट लगाएगा ।।।🔷।लगभग ₹31 लाख का टेंडर जारी हो चुका है जो 23 अगस्त को ओपन होगा,,,,,, ▪जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार यह आधुनिक लिफ्ट मरीजों से लेकर डॉक्टरों के लिए उपयोग में लाई जाएगी और 15 से 16 लोगों की कैपेसिटी वाली यह आधुनिक लिफ्ट एक सौगात के रूप में जिला अस्पताल को प्राप्त होगी।।🔶।।। क्योंकि मौजूदा लिफ्ट बहुत पुरानी हो चुकी है,,,, कई बार उसमें हादसे भी हुए हैं ,,,,डॉक्टर, मरीज और स्टाफ उसमें कई बार फंस चुके हैं,,,,,, 🔸यही कारण है कि उज्जैन अब स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर है ऐसे में जिला अस्पताल को भी धीरे-धीरे आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है ।।।।।🔹।जनता की अदालत से चर्चा में उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ एसएस रावत ने बताया कि यह टेक्निकल जिम्मेदारी इंजीनियर कैसे पाटीदार को दी गई है,,,, उज्जैन विकास प्राधिकरण एजेंसी है और इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं ,,,,◼️इधर चर्चा में केसी पाटीदार ने बताया कि पुरानी लिफ्ट की जगह पर ही नई लिफ्ट स्थापित होगी,,,, और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है ,,,,,🔘जल्द ही नई लिफ्ट टेंडर खुलने के बाद लगा दी जाएगी ।।।।जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन पीएन वर्मा ने बताया कि लंबे समय से नई लिफ्ट की मांग की जा रही थी,,,,,🈴 जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है और बार-बार लिफ्ट खराब होने से जो समस्याएं आती थी उससे निजात मिलेगी।।।।🔅 जनता की अदालत,,,,✴️✴️✴️✴️ संपादक ,,,,⭕प्रमोद व्यास ,,,,मोबाइल नंबर 86025 26457🔰🔰🔰

Next Post

कुलपति ने दिया इस्तीफा, मंत्री थे बेहद नाराज

Sat Aug 14 , 2021
जनता की अदालत न्यूज़ कुलपति के इस्तीफे को राजनीतिक कारणों की परिणीति बताया जा रहा है। जनता की अदालत को पता चला कि,,,जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. टीएन दुबे ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल को अपना इस्तीफा भेज दिया […]