उज्जैन फायर ऑफिसर के वाहन का बजा सायरन,,गई नोकरी

महामहिम राज्यपाल उज्जैन प्रवास पर सोमवार को उज्जैन आए ,,,,इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किए उसके पश्चात वे सांदीपनि आश्रम पहुंचे और भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली पर भी धर्ममय होकर पूजन किया।।।।। राज्यपाल ने बाद में विक्रम यूनिवर्सिटी पहुंचकर नए कोर्स का शुभारंभ किया।।। इधर जब वापस भोपाल प्रस्थान करने के लिए निकले तो अजीब वाक्या घटित हो गया ,,,,,जनता की अदालत को जानकारी मिली कि उज्जैन नगर निगम फायर ऑफिसर अजय राजपूत को अलाट वाहन का अचानक सायरन बज उठा और बत्ती भी जला दी गई ऐसे में वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों के होश उड़ गए थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया और हड़कंप मचा,,,, वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सायरन बजने और लाल बत्ती चालू करने का कारण जानना चाहा,,,, तो ड्राइवर मोहन लाल पिता पन्नालाल पर शक हुआ,,,,, मोहनलाल का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो वह शराब पिए पाया गया ,,,,राज्यपाल मंगू भाई पटेल की ड्यूटी में तैनात होने के बावजूद भी शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में नगर निगम की छवि धूमिल हुई,,, वही प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हुआ,,, ऐसे में अजय सिंह राजपूत को अलॉट वाहन क्रमांक एमपी 13 डी 1103 के ड्राइवर मोहन लाल पिता पन्नालाल की सेवा समाप्त कर दी गई।।।। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने राज्यपाल के जाते ही ऑर्डर जारी कर दिया और ड्राइवर मोहनलाल की नौकरी चली गई ।।।।।जनता की अदालत,,, संपादक ,,,प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457।।

Next Post

गाड़ी ने मालिक ने स्वयं पकड़ा चोर

Fri Sep 3 , 2021
🌴🌴🌴🌴आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देशवासी तेजी से अग्रसर हो रहे है,,,,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को उज्जैन निवासी माता मन्दिर पुजारी सुनील शर्मा ने बखुबी किया है,,,,दरअसल शुक्रवार सुबह सुनील शर्मा अपनी बाइक से दुर्गा माता मंदिर मोहन नगर चोराहे पर प्रतिदिन की तरह मन्दिर आरती पूजन दर्शन करने […]