उज्जैन में भूमाफिया पहुँचे सलाखों के पीछे

उज्जैन – अवैध तौर पर प्लाट बेचने और खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 420 का प्रकरण न सिर्फ दर्ज हुआ बल्कि सोमवार को भू माफियाओं के खिलाफ निर्णय आया और 4 लोगों को जेल भेजे जाने के आदेश हो गए ।हालांकि दो आरोपियों ने साम दाम दंड भेद के तौर पर बचने की कोशिश की और कुछ बाहरी तत्व उनकी मदद में जुटे रहे यह भी पता चला कि 2 लोगों को जिम्मेदारो ने इस मामले में राहत देने की भी कोशिश की,,, और उनकी आवभगत में लगे रहे ,विक्रम नगर स्टेशन के आसपास गांधीनगर नामक  कॉलोनी में भूमाफियाओं ने बाले बाले जिन लोगों को मकान प्लाट बेच दीये  थे, वहां पर जिला प्रशासन के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी गई। इसके बाद प्रभावित परिवारों ने मकान प्लाट बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया,🌷 उसका परिणाम यह हुआ कि लंबी लड़ाई के बाद 5 सितंबर 2022 सोमवार को भू माफियाओं के खिलाफ उज्जैन न्यायालय से निर्णय हुआ और चार लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए। थाना नागझिरी से मिली जानकारी के अनुसार ओम नाहटा और माणकलाल समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ जेल वारंट बनाया गया है ⛩️पुलिस अधिकारी  ने बताया कि 2014 में कुछ लोगों को प्लाट मकान बेच दिए गए थे दो ढाई लाख रुपए लेकर जो प्लाट दिए गए थे उस पर प्रधानमंत्री आवास की राशि भी स्वीकृत हो गई और खरीदारों ने अपनी तरफ से अभी 8-10 लाख रुपए निर्माण में लगा दिए।⭐ बाद में यह मकान तोड़ दिए गए ।जांच में पता चला कि यह शासकीय भूमि थी,व सीलिंग में भी दर्ज थी ,इसके बाद फरियादी भावना परिहार मालती परिहार ने लंबी लड़ाई के बाद जंग जीती और डेढ़ साल बाद एफ आई आर हुई, उक्त जमीन पर नामांतरण डायवर्सन भी हो गया था, 🌟प्रभावित परिवारों ने कहा कि जिस जमीन पर पीएम आवास की राशि स्वीकृत हो जाए उसे नहीं तोड़ सकते,बावजूद जिला प्रशासन ने उक्त मकानों को तोड़ दिया भू माफियाओं की तरफ से 4 वकीलों ने पैरवी की और इधर फरियादी परिवार के लिए सरकारी वकील ने केस लड़ा और अब चार भूमाफिया सलाखों के पीछे हैं🌂। @जनता की अदालत -सम्पादक प्रमोद व्यास -8602526457

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी के उज्जैन आगमन की राह में "टाटा" का रोड़ा ?

Tue Sep 6 , 2022
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में यूं तो प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आगमन होता है, वर्तमान में महाकाल कोरिडोर का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसका लोकार्पण कार्यक्रम तय तिथि पर आयोजित होना है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन […]