उज्जैन में स्कूल की मैजिक पलटी ड्राइवर की मौत/ बच्चे घायल

🌴उज्जैन में सोमवार को दोपहर बाद स्कूल की मैजिक वाहन सड़क पर पलट गई। मैजिक हादसा होने की जानकारी मिलते ही अफसरो ने मोर्चा संभाल लिया। हादसे में मैजिक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।।।। वहीं लगभग 18 बच्चे मैजिक वाहन में बैठे थे उनमें से कुछ बच्चे घायल हो गए।।।।⛔️ घायल बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया ,,,एसपी – कलेक्टर मौके पर पहुंचे और इलाज की त्वरित व्यवस्था कराई .⛔️…थाना नागझिरी के सब इंस्पेक्टर मान सिंह राणा के अनुसार ड्राइवर दीपक देवड़ा पिता छगन लाल देवड़ा मैजिक क्रमांक एमपी 13-T A 0788 चला रहा था।।मदरलैंड स्कूल से छुट्टी होने के बाद टाटा मैजिक से बच्चों को छोड़ने जा रहा था,,, छात्र विक्रम नगर ,,धतराँवदा,, गांधीनगर क्षेत्र के हैं और मदरलैंड पब्लिक स्कूल में यह बच्चे पढ़ते हैं।। यहीं पर यह मैजिक अटैच कर रखी है ।।⛔️।बच्चों को ज्यादा चोट नहीं लगी है,,, और जो घायल हैं उन्हें उपचार दिया जा रहा है।।।। बताया जा रहा है कि मक्सी रोड पर स्कूल से आते वक्त टर्न पर मैजिक जैसे ही मुड़ी तो वह अनबैलेंस होकर सड़क से नीचे उतर गई और बबूल के पेड़ से टकरा गई ।।।इसी वजह से ड्राइवर दीपक देवड़ा की मौत हो गई ।।।घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया और वे स्कूल से लेकर अस्पताल तक भागदौड़ करते रहे।। हालांकि बच्चे सभी सुरक्षित हैं ।।⛔️ कलेक्टर आशीष सिंह एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बच्चों से मेल मुलाकात की और परिजनों को ढांढस बंधाया की घटना की जांच भी कराई जाएगी और बच्चों को इलाज दिया जा रहा है ।☎️ जनता की अदालत ,,,✔️संपादक,,, प्रमोद व्यास,,, मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

जिस जगह पर डाली थी, फार्महाउस की बुनियाद,,, वो जमीन नीलाम होने वाली है..

Mon Mar 28 , 2022
उज्जैन में जमीन की हेराफेरी ,अवैध निर्माण,कब्जे , अतिक्रमणकारियो,- भू माफियाओं, गुंडे बदमाशों और अनैतिक कार्य करने वालों के मकान -दुकान तोड़ने और अत्याचार करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने वाले कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर जमीनों के मामले में बड़ा निर्णय लिया है ,,,,,जिसमें उज्जैन के ऐसे […]