साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहन:शहर में पहली बार स्मार्ट रोड के साथ 1200 मीटर का साइकिल ट्रैक

शहर में स्मार्ट रोड के साथ 12 मीटर का साइकिल ट्रैक भी बनाया जा रहा है। सभी रोड्स को जोड़ते हुए इसे सर्किल के रूप में तैयार कर रहे हैं। मुख्य रोड और ट्रैक के बीच सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। इससे मुख्य रोड से कोई भी मोटर व्हीकल ट्रैक पर नहीं आ सकेगा।

इससे क्षेत्र के रहवासी जहां साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे, वहीं स्वास्थ्य के लिए सुबह शाम साइकिलिंग करने वालों को भी सुविधा होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी आगररोड से लगे क्षेत्र में स्मार्ट रोड बना रही है। कांक्रीट रोड के साथ साइकिल ट्रैक भी बनाए जा रहे हैं। पहले चरण में चार हिस्सों में बन रहे स्मार्ट रोड के कुछ हिस्से बन चुके हैं। बाकी जगह काम चल रहा है।

यह सभी रोड सितंबर तक पूरे करने का टारगेट है। इन पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इन्हें आर1 से आर-4 नाम दिया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के एडी व निगमायुक्त क्षितिज सिंघल के अनुसार रोड का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बारिश में काम में रुकावट नहीं आएगी, क्योंकि जिन कामों में बारिश से रुकावट आ सकती थी, वह पूरे करा लिए

Next Post

कोरोना का गिरता ग्राफ:केवल एक पॉजिटिव, 21 दिन बाद एक और मरीज की मौत

Wed Jun 23 , 2021
अनलॉक में जिले में संक्रमण कम होता जा रहा है। रविवार को केवल एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है और 6 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर पहुंचे हैं। 21 दिन बाद एक मरीज की मौत हुई है। इसके पहले 30 मई को एक मरीज […]