उज्जैन।। मुख्यमंत्री के पुतले को फांसी देकर जलाना कांग्रेस को महंगा पड़ सकता है,,,माधव नगर पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सकती है,,क्योकि पुतले से टॉवर की दुकान में लगी नेट में आग लग गई।। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जब से उज्जैन आने का तैयारी हुई है तब से कुछ न कुछ विवाद सामने आ रहे हैं। पहले इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने, कमलनाथ को गोली मारने ,राजवाड़ा को जलाने की धमकी आई, इसमें इंदौर से एक और उज्जैन से भी एक युवक को उठाने की बात सामने आई है मगर इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है,,,, कि किसको उठाया।। शनिवार को टावर चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शहर कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने पुतला दहन किया।।। पुलिस कहीं सीएम का पुतला छिनने के डर से छुपते छुपाते सीएम का पुतला जलाने की तैयारी कांग्रेस ने की थी,,,, ऐसे मैं पुतला बीच में ही गिर गया और उससे एक दुकान की नेट में आग लग गई ,,,,मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई ,,,उधर पुलिस की मौजूदगी भी मौके पर देखकर कांग्रेसियों ने पल्ला झाड़ लिया ,,,,,हालांकि महिला कांग्रेस में थोड़ा दमखम दिखाया और स्वीकार किया कि हां हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया है।।।। क्योंकि प्रदेश में अत्याचार हो रहे हैं बलात्कार हो रहे हैं,, नारियां महिला सुरक्षित नहीं है,,,, हालांकि बाद में यह भी चर्चा है कि कमलनाथ का केक काटने वाला जो वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद उज्जैन में युवा मोर्चा में पुतला जलाकर कमलनाथ का विरोध किया था,,, इसी वजह से आज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर डाला,,,, मगर पुतले ने एक दुकान में लगी नेट में आग पकड़ ली,,, देखते हैं अभी भाजपा और कांग्रेस में लगी यह आंतरिक आग कब बुझेगी ?अब उज्जैन माधवनगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है,,,,,,।🌴जनता की अदालत ,,संपादक,,, प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602 526 457
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतले से लगी आग, कांग्रेसियों ने झाड़ा पल्ला
