“श्री महाकाल लोक ” महाकाल मंदिर को हुआ हस्तांतरित।

उज्जैन। नवनिर्मित व लोकार्पित ” श्री महाकाल लोक ” के मंदिर प्रबंधन को हस्तांतरित हो गया है। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति ने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही दर्शनार्थी गण के सुखद व सरल दर्शन हेतु तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं. आज शनिवार को प्रशासनिक कार्यालय में प्रशासक संदीप सोनी ने मंदिर कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की व मन्दिर परिसर, श्री महाकाल लोक के साथ ही बाहरी घेरा जिसमे बड़े गणेश मंदिर व नव निर्मित वाहन पार्किंग, दर्शनार्थी मार्ग शामिल हैं, पर समुचित व्यवस्था की योजना सभी को समझाई.पूर्ण क्षेत्र को एक ईकाई मानकर सात “ज़ोन्स ” में विभाजित किया गया है। सातों जोन के प्रभारी कर्मचारी अपने अपने ज़ोन की साफ-सफाई, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, दर्शनार्थी हेतु अन्य सुविधाओं की सतत निगरानी व अन्य जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश आदि से सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।जोनल प्रभारियों की सहायता हेतु सहायक भी नियुक्त किये गए हैं।मुख्य जिम्मेदारी अभिषेक उपाध्याय, अनुराग चौबे, सत्येंद्र ठाकुर, गोपाल सिंह कुशवाह, निरंजन जोनवाल व राजकुमार सिंह को सौंपी गई है जो कि सम्पूर्ण हाउस कीपिंग आदि हेतु जिम्मेदार रहेंगें. जोनल प्रभारियों की मदद हेतु सहायक व उनके साथ शेष टीम रहेगी. मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सुविधा व सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है,जनता की अदालत। संपादक प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602 526 457

श्रद्धालुओं के लिए सहायता केंद्र, वृद्धजन, वरिष्ठ जन, महिलाएँ, बच्चे आदि ई-कार्ट का उपयोग कर सकेंगे. पेयजल, जूता स्टैंड, प्रसाधन की व्यवस्था की गई है. आवश्यक स्थानों पर निर्देश पटल लगाए जा रहे हैं. प्रशासकजी ने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में धूम्रपान, पान, गुटखा, तम्बाखू आदि पूर्णतः प्रतिबंधित होकर लगातार निगरानी रखी जावेगी, प्रवेश द्वार पर ही चेकिंग व निर्देश लगातार दिये जावेंगे. जगह जगह सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी तैनात किये गए हैं.

Next Post

दीपक से साड़ी जलने के बाद गले से मंगलसूत्र चोरी की घटना

Mon Oct 31 , 2022
🌴उज्जैन,,,विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को जलते  दीपक से साड़ी में आग लगने से मिले दर्द पर अभी दवा दी ही जा रही थी कि एक और घटना सामने आ गई 🚩अब महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ओकारेश्वर मंदिर के समीप नीलकंठेश्वर मंदिर में दर्शन करने आई ,,,🚩,झांसी की महिला […]