उज्जैन के इस टीआई की बदली तस्वीर, केंद्र सरकार देगी पुरस्कार

☀️जनता की अदालत उज्जैन,,,,,,,,,🌂रामलाल ने श्यामलाल को मार डाला तो इसका पुरस्कार मिलेगा उज्जैन में पदस्थ टीआई जितेंद्र भास्कर को ,,,,,,,🌂 जी हां यह सच है,,,,,हालांकि टीआई श्री भास्कर उज्जैन जब से पदस्थ है तब से वह विभिन्न थानों की कमान संभाल चुके हैं और अब तक यहां तो उनके खाते में कोई उपलब्धि नहीं जुड़ पाई है,,,,,⛱️ लेकिन जो पुरानी तस्वीरें है,उसमें अब चार चांद लग चुके हैं ,,,,और उज्जैन में पदस्थ जितेंद्र भास्कर को केंद्रीय पदक मिलने की घोषणा हो चुकी है,,, जब टीआई जितेंद्र भास्कर खंडवा के मांधाता में पदस्थ थे तब रामलाल ने अपने सगे भाई श्यामलाल का क़त्ल कर दिया था ,,,और इस अंधे कत्ल की गुत्थी जितेंद्र भास्कर ने सुलझाई थी,,, यही कारण है कि अब केंद्रीय पदक जितेंद्र भास्कर को मिलने जा रहा है,,,,⛱️ उज्जैन में अब तक जो धुंधली तस्वीर रही थी वहअब भूत भावन बाबा महाकाल के आशीर्वाद से उजली होने लगी है ,,,कहीं ना कहीं टीआई जीतेंद्र भास्कर भी इसे अब तो बाबा महाकाल का ही आशीर्वाद मानेंगे।।।। साथ ही यह केंद्रीय पद मध्य प्रदेश के अन्य थाना प्रभारियों को भी मिलेगा जिसमें अलग-अलग जिलों और तहसीलों के थाना प्रभारियों के नाम दर्ज हैं उज्जैन में यह उपलब्धि अब जितेंद्र भास्कर के नाम हो गई है। उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी में जितेंद्र भास्कर बतौर टी आई पदस्थ है ⛪⛩️⛩️⛩️पंडित प्रमोद व्यास ,, संपादक :-जनता की अदालत:- मोबाइल नंबर 860252 6457

 

Next Post

लो कर लिए दर्शन वीआईपी ने,,,,क्या होगा अब?

Fri Aug 13 , 2021
⛩️उज्जैन महाकाल बाबा के शिखर पर विराजित भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर वर्ष में एक बार खुलता है । 🚩 12 अगस्त की दरमियानी रात 12:00 बजे पट खुले और महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी महाराज ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना की।।।। इस दौरान मंदिर प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी भी मौजूद […]