बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को दो भाजपा नेताओं में जमकर मारपीट हो गई ।।।।।।।दोनो अलग-अलग अस्पताल में एडमिट है ।।।।जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार फ्रीगंज थाना माधव नगर क्षेत्र के ऋषिनगर में गाड़ी टकराने की बात को लेकर लगभग 4 -से 5 लोगों में विवाद हो गया।।।। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता उमेश सिंह सेंगर को चाकू लगे है,,,सेंगर के दो दोस्त का विवाद दूसरे भाजपाई नेता शानू टाक से हुआ ,,,,,जिसमें बीच-बचाव करने गए उमेश सेंगर को भी विवाद के दौरान हुई मारपीट व चाकूबाजी में चोट आई है ।।।इधर सिविल अस्पताल में भर्ती शानू टांक ने बताया कि पुलिस मेरी भी f.i.r. नहीं लिख रही है ,मुझे भी चोट आई है,,,,चर्चा में उमेश सिंह सेंगर ने बताया कि मैं संजीवनी अस्पताल में भर्ती हूं सिर में चोट लगी है,,,, पूरे मामले की धारा माधवनगर पुलिस जांच कर रही है। @जनता की अदालत ,,,,सम्पादक प्रमोद व्यास ,,,मो,8602526457
उज्जैन में दो भाजपा नेताओं में मारपीट दोनों अस्पताल में एडमिट
