उज्जैन कृषि उपज मंडी में खुला रिश्वत का बजाज खाना।। भागीरथ की शिकायत पर लोकायुक्त ने दिया प्रसाद

घोर कलयुग आ गया है सत्यनारायण नाम का व्यक्ति मांग रहा है रिश्वत ,,,,और भागीरथ नाम का व्यक्ति कर रहा शिकायत ,,,मंडी के कर्मचारी हंसी ठिठोली में कर रहे चर्चा की ,,,भागीरथ तो गंगा ले आए थे धरती पर ,,,रिश्वत के ₹2000 सत्यनारायण ने मांगे थे तो लोकायुक्त से दिला दिया प्रसाद ।।।।।।।उधर इस पूरे घपले- घोटाले में राकेश रायकवार भी उलझ गया सो इसकी गलती सिर्फ इतनी सी रही,,,की सत्यनारायण के कहने पर भागीरथ से पैसे ले लिए जो सत्यनारायण को देना थे,,,,जबकि राकेश का कहना है कि मुझे तो पूरी पिक्चर पता ही नहीं???? दरअसल कृषि उपज मंडी में रिश्वत लेन देन का यह कोई पहला मामला नहीं है ,,,,यहां तो रिश्वत का बजाज खाना अधिकारी कर्मचारियों ने कई वर्षों से खोल रखा है।। रिश्वत का मिला नहीं एक भी धेला,,,,, अब फोकट में छोड़ना पड़ेगा ठेला 🎋उज्जैन कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त का छापा पड़ते ही मचा हड़कंप,,,,,।।जब्त ठेले को छुड़ाने के लिए कृषि मंडी के दो सहायक निरीक्षकों ने मांगे 10 हजार ,,,,,,2 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा। सोमवार को उज्जैन कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते आरोपी राकेश रायकवार को रंगे हाथों पकड़ा। जिसने रिश्वत की रकम मूल रूप से मांगी थी उसको भी लोकायुक्त ने आरोपी बनाया है।उज्जैन के कृषि मंडी के 2 सहायक निरीक्षकों को लोकायुक्त ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 🎈🎈🎈दोनों ने जब्त किए गए ठेले को छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपए मांगे थे।आरोपी राकेश रायकवार और सत्यनारायण बजाज हैं,फरियादी भागीरथ प्रसाद ने शिकायत की थी। कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने 17 जुलाई को उसका ठेला जब्त कर लिया था। इसके बाद फरियादी जप्त ठेला गाड़ी को छुड़ाने के लिए गया, जिसके एवज में राकेश व सत्यनारायण ने 10 हजार रुपए मांगे। भागीरथ ने पैसे देने में असमर्थता जताई। इसके बाद भी 5 हजार रुपए मांगते रहे आरोपी,आखिरकार 2 हजार रुपए में डील पक्की हो गई।🎈🎈🎈🎈🎈 सत्यनारायण ने भागीरथ से राकेश को रुपये देने के लिए बोला था। इसकी शिकायत भागीरथ ने लोकायुक्त में कर दी। सोमवार को जब वह राकेश को रुपए दिए तो इसी दौरान उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने राकेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 🎋🎋🎋🎋जनता की अदालत🎖️🎖️🎖️ उज्जैन🥉🥉🥉 मोबाइल नंबर ⚽⚽⚽86025 26457 संपादक प्रमोद व्यास।🎈🎈🎈🎈

Next Post

उज्जैन-में गूंजा जय श्री महाकाल

Mon Aug 9 , 2021
🛑सोमवार को उज्जैन में भूतभावन राजाधिराज श्री महाकालेश्वर की अवन्तिका नगरी बाबा महाकाल के जय-जयकारो से गुंजायमान हो उठी,,,, अवसर था सावन की तीसरी सवारी निकलने का,जिसमे घर बैठे श्रद्धालुओं ने किये दर्शन और लगाए जय महाकाल के जय जयकारे ।   🛑🛑🛑मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष […]