🌴🌴🌴🌴आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देशवासी तेजी से अग्रसर हो रहे है,,,,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को उज्जैन निवासी माता मन्दिर पुजारी सुनील शर्मा ने बखुबी किया है,,,,दरअसल शुक्रवार सुबह सुनील शर्मा अपनी बाइक से दुर्गा माता मंदिर मोहन नगर चोराहे पर प्रतिदिन की तरह मन्दिर आरती पूजन दर्शन करने पहुँचे,,,,तभी पण्डित जी को बाइक क्रमांक एमपी -13,,2942 को चुरा कर ले जाते हुए एक युवक नजर आया,उनकी बाइक का लॉक एक युवक तोड़ चुका था,,ओर स्टार्ट कर ले जाने लगा,,इसी बीच सुनील शर्मा आसपास वालो को आवाज लगाई ओर स्वयं ने भी मन्दिर से तेज दौड़ लगाकर चोर को चलती बाइक पर ही पकड़ लिया,,,देखने वाले चकित रह गए,,,,,,,,🔴,पकड़ाते ही अब चोर के होश फाख्ता हो गए,,,,,इधर चूंकि श्री शर्मा मन्दिर के पास ही थे ,,,,इसलिए चोर को बढ़िया प्रसाद भी दिया गया,,,,,राह चलते लोग भी कहां मौका चुकने वाले थे,,उन्होंने भी चोर की करतूत रंगे हाथ पकड़ाने पर उसे धुन डाला,,,,, अब बारी थी उज्जैन थाना चिमनगंज पुलिस की ,,,,,मौके पर पुलिस ने गाड़ी चोरी के साक्ष्य जुटाए ओर लगी है अब पड़ताल में,,,,,की आखिर चोर की हिस्ट्री क्या है,,,,🔵फिर इसका फ्यूचर तय होगा,,,,, इधर गाड़ी मालिक ने जनता की अदालत को बताया कि चोर का नाम धर्मेन्द्र है और टोंक खुर्द जिला देवास का निवासी है,,,,,इसके तार उनसे ही जुड़े होने की आशंका है जो इस क्षेत्र में कुख्यात गेंग है,,,,,,🎋अब पुलिस धर्मेन्द्र से पूछताछ कर रही है,,,,,इधर सुनील शर्मा को आत्मनिर्भर बनने के लिए चिमनगंज पुलिस बधाई दे रही है,,,,,, ।।।।।☀️☀️☀️जनता की अदालत ,🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴,,संपादक ,,,,प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526 4574
गाड़ी ने मालिक ने स्वयं पकड़ा चोर
