वीडी को इंतजार कोन बनेगा अध्य्क्ष

🌴मध्यप्रदेश में जिस तरह से जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में एक तरफा कांग्रेस को अपना वोट और सपोर्ट दिया था,,🌱 बावजूद इसके पासा पलट गया और 15 माह में कांग्रेस सरकार सत्ता से हट गई और अचानक भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बन गई ,,और मुखिया फिर वही चुन लिये गए शिवराज सिंह चौहान,,,,🎀 इधर उज्जैन में भी कुछ ऐसे ही चुनाव वीडी क्लॉथ मार्केट के हुए हैं,, जिसमें बैंक का अध्यक्ष बनने के लिए कुछ ही घंटों में परिदृश्य बदल जाएगा ,,,,,🌸किसी विधानसभा चुनाव की तरह वीडी क्लॉथ मार्केट बैंक के चुनाव हुए हैं जिसमें सुपारी व्यवसाई शैलेश कलवाडिया जिन्हें लोग बंटू भैया के नाम से जानते हैं,,,🌿 वह इन चुनावों में बाहुबली बनकर उभरे है,,, शुरू से लेकर आखिरी तक उनके ही इर्द-गिर्द ही है चुनाव मंडराता रहा।।।। मतगणना के दौरान आखिरी दौर तक पिछड़ने वाले बंटू भैया अचानक आखिरी दौर में जीत कर बाजीगर बनकर उभरे है,,, 🌂 9 वे नंबर पर धमाकेदार जीत दर्ज करा दी तो समीकरण बदल गए ,,,,शनिवार को बैंक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है,,,,, जिसमें राजेश माहेश्वरी और बंटू कलवाडिया में कांटे की टक्कर है ।। उपाध्यक्ष पद के लि मनोज बरबोटा,,राकेश वनवट ,,,ओर सुनीता पलोड़ में से ही नाम तय माना जा रहा है,,,,,2 बार वे इस पद पर रह चुकी है,,,🌿,हालांकि उपाध्यक्ष पद पर रितिका चौधरी W/0 मनीष चौधरी डिजर्व करती है,,,, क्योंकि वे सबसे अधिक वोट से जीत कर आई और महिला कोटे से है,,,मगर उन्हें जिम्मेदारो ने रोक दिया है,,, ,,🔵राजेश गर्ग भी उपाध्यक्ष की दौड़ में शामिल है,,,,,हालांकि पूरे चुनाव प्री – प्लानिंग मोड पर हुए हैं और अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष तक पूरी बॉडी तय ही थी,,,🔴बस अचानक बाहुबली बंटू भैया की एंट्री से समीकरण बिगड़ गए और अंत में भी हारते हारते जीत भी गए ,,,,अब यदि बंटू भय्या बैंक के अध्यक्ष बनते हैं तो वीडी मार्केट की नई शाखा फ्रीगंज में भी होगी,,,, और डिजिटल तौर पर भी संचालित की जाएगी,,,,, जिसमें एटीएम कार्ड से लेकर तमाम तरह की ऑनलाइन प्रक्रिया भी बैंकिंग द्वारा किए जाने का विजन शेलेष कलवाडिया द्वारा रखा गया है ,,,,बंटू भैया को रोकने के लिए डेढ़ सौ से अधिक सिंगल वोटिंग की गई थी,,,,,🎈 यही नहीं व्हाट्सएप पर फतवा भी जारी किया गया था ,,,लेकिन निम्न स्तर का यह सौदा चुनाव में तो काम नहीं आया,,,अब इसी पैंतरे पर आज जोड़तोड़ की जा रही है,,,ये चुनाव उतने हास्य *विनोद* के नही बचे जितना आसान समझकर माधव से बंटू भय्या को यहां लाया गया था,,,,वो क्लब है ये ओर ये संग़ठन ,,,,☀️,ओर इस तिलिस्म को यदि तोड दिया गया था,,, फिर समझो सारे प्रश्नों का उत्तर इन्ही के पास रहेंगे…..वैसे परिवर्तन संसार का नियम है ,,वैसे भी वक्त है बदलाव का जिसमे बैंक का विस्तार करने की जो योजना है उसे क्रियान्वयन करने के लिए हाथ मे कमान संभालने की जरूरत है,,,,वर्ना 25 साल से जैसे पहलवान उत्तर सम्भाल रहे थे,,ये लोग बैंक सम्भाल रहे थे,,,ऐसे में दोनों वही के वही है,,जँहा से चले थे,,🎄,यदि तालमेल से अब आगे बढ़ने का समय है तो एक कदम उठाकर रखना चाहिए,,तभी मंजिल मिलेगी।।।हमारी पड़ताल 9 के आंकड़े पर आकर थम गई है,,,,जो भी होगा ,,,,,,,,,9 वोट के हेरफेर से होगा,,,जरूरत पड़ी तो उन 3 वोट की मदद भी लेना पड़ सकती है,,,,शुक्रवार को दिनभर वीडी मार्केट,,,मंडी ,,माधव क्लब से लेकर नेताओ के घर उधेड़बुन का दौर चलता रहा।।।।देखना है सुबह 11 बजे बाद क्या सिन क्रिएट होता है।।🇨🇮@जनता की अदालत,,,संपादक,, प्रमोद व्यास,,मो,8602526457 उज्जैन ।।।

Next Post

उज्जैन निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता आईपीएस थे ,फिर आईएएस बने

Tue Sep 14 , 2021
🌴🌴🌴उज्जैन।(। जनता की अदालत,,,,))))नगर निगम आयुक्तक्षितिज सिंघल की विदाई के बाद उमरिया जिला पंचायत सीईओ अंशुल गुप्ता उज्जैन नगर निगम कमिश्नर बनाए गए हैं,, अंशुल गुप्ता ने तमाम डिग्रियां हासिल की है जिसमें वे आईपीएस भी बन चुके हैं ,,🔴🔴इसके बाद वह आईएएस बने और तमाम तरह के संघर्षों के […]