उज्जैन निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता आईपीएस थे ,फिर आईएएस बने

🌴🌴🌴उज्जैन।(। जनता की अदालत,,,,))))नगर निगम आयुक्तक्षितिज सिंघल की विदाई के बाद उमरिया जिला पंचायत सीईओ अंशुल गुप्ता उज्जैन नगर निगम कमिश्नर बनाए गए हैं,, अंशुल गुप्ता ने तमाम डिग्रियां हासिल की है जिसमें वे आईपीएस भी बन चुके हैं ,,🔴🔴इसके बाद वह आईएएस बने और तमाम तरह के संघर्षों के बाद उज्जैन नगर निगम कमिश्नर के पद पर बुधवार 15 सितंबर को महाकाल दर्शन के बाद नगर निगम कमिश्नर का चार्ज लेंगे…. जनता की अदालत से चर्चा में उन्होंने बताया कि बेहतर कार्यप्रणाली से महाकाल की नगरी उज्जैन को और भी अधिक संसाधनों से लैस करेंगे,,,,,,🔴🔴 क्योंकि स्मार्ट सिटी में उज्जैन पहले से दर्ज है,,,, ऐसे में रचनात्मक तरीके से कार्यों को आगे बढ़ाएंगे,,,,, पर्यावरण,,, स्वच्छता अभियान पर फोकस करेंगे,,,, जनता के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ख्याल रखा जाएगा,,,, 🔴🔴🔴और जितनी भी जवाबदारी नगर निगम के जिम्मे है , उन्हें शिद्दत से पूरी करेंगे ….उत्तरप्रदेश अलीगढ़ में एसपी सिटी के पद पर तैनात तेज तर्रार आईपीएस अंशुल गुप्ता अब प्रशासनिक सेवाएं देंगे,,,,,। पुलिस विभाग की सेवाएं छोड़ कर वे आईएएस बने है , 🎀🎀अलीगढ़ के एसपी सिटी प्रशासनिक सेवाएं भी वे दे चुके है,,, आईपीएस अंशुल गुप्ता ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप 20 वां स्थान पाया है। उनकी सफलता पर पूरे अलीगढ़ से उन्हें बधाईयां मिली,,, मूलरूप से इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले अंशुल गुप्ता आइपीएस अफसर से आईएएस बने है,,, उनकी तैनाती यहां एसपी सिटी के पद पर भी रही,,,,न्यूज जनता की अदालत,,,🌴🌴,अलीगढ़ मे एसपी सिटी के रूप में उन्होंने खूब काम किया,,,अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटे रहे। अंशुल गुप्ता ने यहां फेसबुक, ट्विटर से लेकर एप तक की शुरुआत कराई। मंगलवार को जारी परिणाम में उन्होंने 18वां स्थान हासिल किया है। उनके आइएएस बनने की खबर मिलने पर पूरा परिवार खुशी में झूम उठा।।।।।।।।।।☀️☀️☀️माता जी को बताई सबसे पहले कामयाबी,,,
एसपी सिटी अंशुल गुप्ता ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा के परिणाम की खबर सबसे पहले अपनी माता जी से शेयर की। उसके बाद उन्होंने परिणाम को अपने अधिकारियों के साथ साझा किया।🎄🎄🎄🎄🎄🎄लक्ष्य था आईएएस बनने का
अंशुल गुप्ता बताते हैं कि घर में दो बहनों के बीच इकलौते होने के नाते मां का सानिध्य उन्हें मिलता रहा, आईआईटी से बीटेक और एमटेक करने के बाद एमबीए ‘पब्लिक पॉलिसी फाइनेंस’ में किया। एमटेक करने के दौरान देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा। तभी से लगातार यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और 2012 में आईपीएस बने। लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस बनने का था, इसलिए तैयारी जारी रखी और परीक्षा में टॉप 20 में स्थान पाकर सफलता हासिल की।  अब महाकाल की नगरी में भी नगर निगम कमिश्नर बने हैं देखना है ,,,उज्जैन में आईएएस के साथ-साथ आईपीएस होने का कितना लाभ शहर को मिलता है ।।।।।।न्यूज @जनता की अदालत 🎈🎈उज्जैन🚩🚩 संपादक प्रमोद व्यास 🔵🔵मोबाइल नंबर 86025 26457  

 

Next Post

उज्जैन में बड़ा आईटी अपराध , श्री महाकाल भक्ति चैनल को किया हैक

Fri Oct 8 , 2021
उज्जैन से श्री महाकाल भक्ति चैनल यूट्यूब वर्ष 2018 से रजिस्टर्ड है,,,जिस पर धार्मिक आयोजन का संचालन किया जाता रहा है,,,,, कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी भूत भावन बाबा महाकाल की निकलने वाली सभी सवारियों को लाइव जीवंत दृश्यों से देश विदेश में  श्रद्धालुओं को दिखाया गया […]