उज्जैन में बड़ा आईटी अपराध , श्री महाकाल भक्ति चैनल को किया हैक

उज्जैन से श्री महाकाल भक्ति चैनल यूट्यूब वर्ष 2018 से रजिस्टर्ड है,,,जिस पर धार्मिक आयोजन का संचालन किया जाता रहा है,,,,, कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी भूत भावन बाबा महाकाल की निकलने वाली सभी सवारियों को लाइव जीवंत दृश्यों से देश विदेश में  श्रद्धालुओं को दिखाया गया ,,,,जिससे कोरोना की गाइड लाइन का घर बैठे श्रद्धालुओं ने पालन करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन किए,,, महाकाल भक्ति चैनल का इतना अधिक प्रचार-प्रसार हो चुका था कि कोई कभी भी महाकाल की साइट पर सर्च करता तो महाकाल भक्ति चैनल की समस्त जानकारियां डिस्प्ले पर पल भर में आ जाती,,,,,, उज्जैन में पंडित विजय व्यास की टीम लंबे समय से महाकाल भक्ति लाइव का प्रसारण कर रही है ,,,,यह नहीं सोशल मीडिया पर भी महाकाल भक्ति चैनल लंबे समय से एक तरफा मुकाम हासिल किए हुए हैं,,,,इस चैनल लिंक इतनी अधिक तादाद में शहर में पोस्ट ओर शेयर की  जाती रही है कि कोई कहीं से भी कभी भी शहर के वे आयोजन लाइव देख सकते हैं ,,,,जो महाकाल भक्ति पर प्रसारित हो रहे होते हैं।।।। जिसमें अवंतिका के युवराज महाकाल बाबा के समस्त धार्मिक आयोजन व शहर के तमाम सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों को लाइव तौर पर इस महाकाल भक्ति चैनल पर दिखाया जाता रहा है।।।।  6 अक्टूबर 21 की रात को किसी आपराधिक तत्वों ने श्री महाकाल भक्ति के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया और उसे डिलीट कर साइबर क्राइम को अंजाम दिया है ,,,,इस पूरे मामले की शिकायत थाना माधव नगर में आदित्य उपाध्याय द्वारा की गई है,,,, अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।।।। किसी युटुब चैनल को हैक कर उसे डिलीट करने का यह वाक्या अपने आप में बड़ा अपराध है ,,,,,और पहली बार ऐसा विषय उज्जैन में सामने आया है ।।।।सबसे बड़ी बात यह है कि जिस के पास आईडी और पासवर्ड होते हैं ,,,,वही इस कार्य को कर सकता है।।महाकाल भक्ति चैनल की पूरी टीम और माधव नगर पुलिस इस आय टी अपराध करने वाले शख्स की खोज में जुट गई है । महाकाल लाइव के नाम से इस पर धार्मिक प्रसारण ही किया जाता रहा है ऐसे में जिसने भी यह अपराध किया है उसने नवरात्रि के पावन पर्व में यह पाप भी किया है की भक्ति का यह चैनल बंद कर श्रद्धालुओं को धार्मिक आयोजनों से दूर किया है।

जनता की अदालत

संपादक  :- प्रमोद व्यास

मोबाइल नंबर :- 86025 26457

Next Post

जय

Wed Oct 20 , 2021
ओम नमः शिवाय