रविवार को उज्जैन समेत पूरे भारत में नीट की एग्जाम

रविवार को नीट की परीक्षा तारीख 7 मई 2023 इसका मतलब है ,,,,नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 04 मई को ऑनलाइन माध्यम से नीट एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था,,, (NTA) ने 30 अप्रैल को एग्जाम सेंटर सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया था।,,,, उम्मीदवारो ने अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in 2023 से आवेदन किये थे,,,,पूरे भारत मे लगभग 18 लाख व उज्जैन में 3 हजार 600 के लगभग मेडिकल छात्रों के नीट 2023 के लिए एक्ज़ाम देने की संभावना है।

नीट 2023 एग्जाम से संबंधित प्रक्रियाओं -आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत, एप्लीकेशन करेक्शन, एडमिट कार्ड डेट आदि सब प्रक्रिया एक दो दिन पूर्व ही कर ली गई है।

उज्जैन में रविवार को 3 हजार 600 के लगभग छात्र-छात्राएं नीट के एग्जाम देंगे और एमबीबीएस करने के लिए सिलेक्ट होने की कोशिश करेंगे।। जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के लगभग 9 सीबीएसई स्कूलों में 400 -400 की संख्या में छात्र-छात्राएं एग्जाम देने पहुंचेंगे। रविवार को दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच उज्जैन सहित पूरे भारत मे यह एग्जाम होगी,,,,,, जिसकी प्रत्येक सेंटर पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी,,,,, और पूरा डाटा पेनड्राइव में ऑब्जर्वर और सेंटर हेड को सौंपा जाएगा ।।।।।।एग्जाम के लिए शनिवार रात से ही सारी तैयारियां शुरू हो गई है और बाहर से प्रोफेसर ऑब्जर्वर्स पहुंच गए हैं ,,,,जो एग्जाम पेपर छात्र छात्राओं को प्राप्त होगा वह बैंकों में पहुंच गया है ,,,,,और तय समय में स्कूल तक कंसाइनमेंट पहुंचेगा। ,,,,एग्जाम होने के बाद ओएमआर शीट प्रधान कार्यालय दिल्ली पहुंच जाएगी,,,,,, जहां पर कापियां जांची जाएगी और तय समय पर रिजल्ट आएगा।,,,,,,जिन सीबीएसई स्कूल सेंटर पर 400 से अधिक बच्चे हैं वहां दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे और जहां 400 से कम है वहां पर एक कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था की गई है।,,,,, जिन बच्चों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और बायो उनका सब्जेक्ट है और उन्होंने पूर्व में ऑनलाइन नीट की एग्जाम के लिए फॉर्म भरा था वह सभी विद्यार्थी रविवार को एमबीबीएस,,,, डेंटल और आयुष डॉक्टर बनने की इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं ,,,,,सामान्य स्टूडेंट्स को 50% और बाकी एसटी एससी व अन्य को 40% के अंक इसमें शामिल होने के लिए जरूरी किए गए हैं। ,,,,,नीट के एग्जाम के लिए छात्र छात्राओं की उम्र कम से कम 17 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। टोटल पेपर केमिस्ट्री फिजिक्स बायोलॉजी और अंग्रेजी के रविवार को नीट की एग्जाम के तहत लिए जाएंगे ,,,,पूर्व में नीट के एग्जाम के तहत कॉलेज भी शामिल किए जाते थे लेकिन इस बार सिर्फ स्कूल को ही सेंटर बनाया गया है ,,,,नेट की एग्जाम शुरू होने के पहले इसका नाम पीएमटी -सीएमटी हुआ करता था जो अब बदलकर NEET कर दिया गया है Neet competitive एग्जाम की एक गवर्निंग बॉडी है जो इस तरह की परीक्षा लेती है। जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार नीट की इस एग्जाम के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जनता की अदालत संपादक प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 860 2526457उज्जैन

Next Post

उज्जैन के नरवर में करोड़ों का जमीन घोटाला

Sun May 7 , 2023
उज्जैन। सोमवार को हिमावत सिंह झाला एवं उनकी माता कनकबली सिंह झाला द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज आरोप लगाया कि नरवर स्थित उनकी संपत्ति हथियाने और षडयंत्र पूर्वक उनके परिजनों हत्या करने मैं उनकी बुआ विभा सिंह का हाथ है,,, विभा सिंह के सहयोगी भू माफिया व एक बड़े जनप्रतिनिधि […]