उज्जैन में भाजपा पार्षदों और मंडल के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने थाना जीवाजीगंज का घेराव कर दिया ,,,शुक्रवार को जमकर हंगामा मचा मामले की जानकारी मिलने पर दूसरे वार्डो के भाजपाई भी एकत्रित होकर थाने पहुंचे जनता की अदालत से चर्चा में पार्षद शिवेन्द्र तिवारी ने बताया कि हमारे भाजपा के साथी पार्षद हेमंत गहलोत किसी मामले में जीवाजी गंज थाने पर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आए थे जिन से दुर्व्यवहार किया गया और 2 पुलिस कर्मियों ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और जब पार्षद ने कहा कि मैं इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं तो उनके साथ जिस तरह से बातचीत की गई वह निंदनीय है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम पार्षद और अन्य मंडल के कार्यकर्ता गण यहां मौजूद हुए हैं और घेराव किया जा रहा है जब जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले पार्षदों के साथ एक थाने पर इस तरह का दुर्व्यवहार होगा तो फिर समझा जा सकता है कि आम जनता के साथ में यह पुलिस किस तरह पेश आएगी इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी@जनता की अदालत,,संपादक ,,,प्रमोद व्यास। ।। 8602526457
भाजपाईयो ने घेरा थाना
