उज्जैन नकली डीजल फर्म पर छापा

🎖️🎖️🎖️उज्जैन ,,,,में नकली डीजल बनाकर बेचने का गोरख धंधा सामने आया है जिस पर रविवार को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू की टीम ने दबिश दी और कार्रवाई की 🎈🎈🎈यहां पर बड़ी मात्रा में नकली डीजल बनाए जाने का भंडाफोड़ किया है।🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️।। उज्जैन के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू की टीम ने यह कार्रवाई की है दुकान को सील कर पंचनामा बनाया जा रहा है ।।।लक्ष्मी ऑयल नामक फर्म पर यह कार्रवाई घट्टिया मार्ग पर उज्जैन क्षेत्र के चक कमेड में की गई है ।। पैराफिन सॉल्वेंट नामक पदार्थ की मिलावट कर नकली डीजल बनाया जा रहा था जिसकी जब्ती अधिकारियों द्वारा की जा रही है।।।🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️जनता की अदालत उज्जैन संपादक प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 86025 26457🎈🎈🎈

Next Post

उज्जैन कृषि उपज मंडी में खुला रिश्वत का बजाज खाना।। भागीरथ की शिकायत पर लोकायुक्त ने दिया प्रसाद

Mon Aug 9 , 2021
घोर कलयुग आ गया है सत्यनारायण नाम का व्यक्ति मांग रहा है रिश्वत ,,,,और भागीरथ नाम का व्यक्ति कर रहा शिकायत ,,,मंडी के कर्मचारी हंसी ठिठोली में कर रहे चर्चा की ,,,भागीरथ तो गंगा ले आए थे धरती पर ,,,रिश्वत के ₹2000 सत्यनारायण ने मांगे थे तो लोकायुक्त से दिला […]