आईएएस अर्थ जैन को दी महाकाल मन्दिर की जिम्मेदारी।

🌴उज्जैन विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में अनियमितताएं लापरवाही भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग किया जा रहे हैं ।।🚩 आईएएस जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा वर्तमान में महाकाल मंदिर के प्रशंसक भी हैं ।।🚩अब आईएएस अर्थ जैन  उज्जैन ग्रामीण एसडीम और डिप्टी कलेक्टर धीरेंद्र पाराशर समेत डिप्टी कलेक्टर रंजना पाटीदार को महाकाल मंदिर की विभिन्न शाखा का प्रभारी नियुक्त किया है ।।🚩 यह आदेश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए हैं ।।।।महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आईएएस सहित तमाम बड़े अधिकारी महाकाल मंदिर में अपनी सेवाएं देंगे और अलग-अलग शाखों में फैली अवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे। अर्थ जैन सूचना प्रौद्योगिकी ,,I T  महाकाल मंदिर में देखेंगे।।  धीरेंद्र पाराशर सत्कार दर्शन,,, रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।। वही रंजना पाटीदार लड्डू यूनिट अन्य क्षेत्र वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान आदि की जिम्मेदारी सम्भालेंगी।।

🎪गौरतलब है कि  महाकाल मंदिर में भस्म आरती से लेकर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं से अनधिकृत तौर पर रुपए लेने के मामले सामने आए हैं ।।।🎪वहीं श्रद्धालुओं से लेकर कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच आए दिन विवाद भी हो रहे हैं,, मारपीट की घटना सामने आ रही है पुजारी पुरोहितों पंडितों से लेकर शिकायतकर्ताओं  के बीच तमाम तरह के झमेले चल रहे हैं।।।. सब एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं ।।।।।♨️♨️♨️महाकाल मंदिर के गर्भगृह में होली धूलंडी 25 मार्च को आगजनी की घटना भी हुई थी ,,,,,कई झुलसे लोगों का अभी उपचार चल रहा है ।।  जांच भी चल रही है इसी बीच बयान भी लिए जाना है ।।।  कार्रवाई भी की जाना है।।।।🎪। वहीं महाकाल मंदिर के प्रशंसक रहे संदीप सोनी को भी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने हटा दिया है।।।।। ऐसे सब तमाम तरह के मामलों में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने एक और प्रयोग करते हुए बड़े अधिकारियों की नियुक्ति महाकाल मंदिर में की है।🚩। जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि अग्निकांड की घटना के बाद जो मामले सामने आ रहे हैं उनके रोकथाम के लिए कर्मचारियों की भी रोस्टर ड्यूटी का आदेश जारी करने वाले हैं एक-दो दिन में प्रोटोकॉल में अधिकारियों की शाखा में भी परिवर्तन कलेक्टर द्वारा किया जा सकता है ।🎪🎪 महाकाल मंदिर में दलाल और बिजोलियों की भूमिका समाप्त करने धांधलियों पर रोकथाम करने के लिए इस तरह का प्रयोग कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है।।। देखना है इन सब का क्या परिणाम आता है ..💢💢💢.@जनता की अदालत,,,, संपादक,,,, प्रमोद व्यास मो 8602526457 J NI

Next Post

🌴जब दीप जले आना जब शाम ढले आना …. संगीत मिलन का भूल न जाना

Mon Apr 8 , 2024
🌴मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल उज्जैन आएंगे 5:30 लाख दीप जलेंगे।🪔उज्जैन में 5 लाख दिए माँ शिप्रा के तट रामघाट पर जलाए जाएंगे और रामघाट को जगमग किया जाएगा।।।🪔 इस बीच नगर निगम के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने बताया कि इस बार आचार सहिंता प्रभावशील होने […]