उज्जैन नगर निगम का बजट धोखा देने वाला?


🌴नगर निगम उज्जैन का प्रस्तुत बजट शहर के नागरिकों को धोखा देने वाला, और वास्तविकता से परे है।💢 यह आरोप उज्जैन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि रॉय ने लगाये।🌂🌂🌂🌂
✅✅✅नगर निगम मेयर इन काउंसिल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 का  लेखा जोखा जो प्रस्तुत किया वो  1100 करोड़ 5 लाख का है ।।💬जिसमें 21 लाख रुपए की बचत भी दशाई गई है ।।।।।वह पूर्ण रूप से काल्पनिक, शहर के नागरिकों को सब्जबाग दिखानेवाला 💢,और जन प्रतिनिधियों झांसा देने का, प्रयास वाला बजट है।।।।। रवि राय ने कहा कि की नगर निगम का वास्तविकता में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मात्र 304 करोड रुपए एवं 2023 24 के वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक मात्र 300 करोड रुपए के लगभग रहा है।।।।। 🌿परंतु वर्तमान में प्रस्तुत बजट को 800 करोड़ के अधिक का बजट और ज्यादा बनाया गया है।।.. जो की पूर्ण रूप से काल्पनिक है नगर निगम की वर्तमान आर्थिक स्थितियां इस प्रकार की है कि लगभग पिछले तीन वर्षों से ठेकेदारों को आंशिक भुगतान किया जा रहा है,,,,♂️ और शहर में काम करने वाले ठेकेदारों को नगर निगम को लगभग 70 करोड रुपए की राशि देना है,,,,, परंतु निगम उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहा है नगर निगम लगातार निर्माण कार्यों की निविदा जारी की जा रही है,,,, परंतु कोई भी ठेकेदार इन कार्यों में सहभागिता नहीं कर रहा है और पुराने भुगतान की मांग ठेकेदार लगातार कर रहे हैं अब तो यह स्थिति हो गई की शहर की स्ट्रीट लाइट है जो की काफी स्थिति में अब जर्जर हो चुकी है …💥💥..उनके सभी लाइटों के नवीनीकरण की आवश्यकता है परंतु निगम उनका नवीकरण तो दूर उन्हें रिपेयर करने के लिए उनके पास प्राप्त मात्रा में सामग्री है….🥮🥮. नहीं है शहर में लगातार सफाई कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है अनेक अनेक कर्मचारी या तो वह रिटायर्ड हो गए या उनका प्रमोशन हो गया अथवा वे स्वर्गवासी हो गए इन स्थानों पर किसी भी स्थिति में नवीन कर्मचारियों की स्थापना नहीं की जा पा रही है…….💦💦💦 ठेकेदार के लोग भी कुछ दिन काम करते हैं परंतु पेमेंट के अभाव में काम को छोड़ देते हैं शहर की सफाई व्यवस्था बड़ी जर्जर है कांग्रेस पार्षद दल द्वारा लगातार नगर निगम की बोर्ड के गठन से आर्थिक स्थिति और आर्थिक मदद हेतु लगातार अपनी मांग उठाई जा रही है ….की  शासन नगर निगम को उसके बड़ी राशि का भुगतान करें परंतु निगम और शासन के कर्ताधर्ता किसी प्रकार से नगर निगम को फंड नहीं दे पा रहे ।।♀️♀️♀️।।।इन सब स्थितियों का नागरिकों का अवगत कराने के लिए आज जो प्रस्तुत बजट हुआ है वह मात्र केवल काल्पनिक है और झूठे वादे और झूठ का पुलिंदा भी है ।।   रवि राय ने कहा कि आज हम सभी कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने इस बजट जो की कल्पना से परे है।।,,🥮🥮🥮,,,जिसे फर्जी आंकड़ों का बजट भी कहा जा सकता है को हम सब लोगों ने आज इस बजट बैठक का बहिष्कार किया है।।।। हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग करते हैं कि वह नगर निगम को जो उसका बकाया पैसा है अथवा और भी अतिरिक्त मदद धार्मिक स्थान होने के कारण पर्यटन का स्थान होने के कारण अतिरिक्त व्यवस्थाएं निगम को करना होती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को सहयोग ,,, राशि प्रदान करें ।।।।♨️।उक्त संदेश देने के लिए आज कांग्रेस पार्षदों ने सदन का बहिष्कार किया है शहर की जनता को भी पार्षदों की स्थिति को समझना जा सके वर्तमान में पार्षदों की स्थिति‌ यहा‌ है की (1)कर्मचारियों के अभाव में सफाई नहीं होना (२) स्टीट लाइट का सामग्री नहीं होने से वार्डों में अंधेरा होना (३)शहर में तमाम हैंडपंप, पावर पंप बंद होना (४) आर्थिक स्थिति के कारण भी शहर के गंभीर के पंप पावर स्टेशन गऊघाट के पंप ,पावर स्टेशन भी बार-बार खराब होते हैं♨️♨️ जिससे शहर में अनेक दिनों तक पर्याप्त मात्रा में पेशर नहीं मिल पा रहा है ऐसे अनेक मामले अनेक समस्याएं बजट के कारण उत्पन्न हो रही है कांग्रेस पार्षदों के आग्रह स्वरूप बजट बैठक का बहिष्कार किया गया@ जनता की अदालत ,,,संपादक,,,, प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

UDA CEO पद से रिलीव नही होंगे संदीप सोनी

Sun Mar 10 , 2024
🌴उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी का शिवरात्रि के दूसरे दिन निवाड़ी जिले के अपर कलेक्टर पद पर स्थानांतरण हो गया। 💢जनता की अदालत में पढ़िए पर्दे के पीछे की कहानी।।। 🌴संदीप सोनी महाकाल मंदिर प्रशासन के साथ-साथ उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ भी थे।♀️ गौरतलब है कि […]