🌴महाकाल बाबा के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने उज्जैन निवासी डॉ मोहन यादव सबको परसाद देने आएंगे।🎪 जी हां देश-विदेश से तमाम श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं।।।🌷। 🥪उन्हें इधर-उधर भोजन और स्वल्पाहार ग्रहण करना पड़ता है,,,, ♨️कई बार क्वालिटी को लेकर भी श्रद्धालुओं के सामने समस्या आती है,,,, 🍔फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनाएं भी हो जाती है ,,,,यही कारण है कि अब स्मार्ट सिटी द्वारा नीलकंठ मार्ग के ऊपर बने प्रसादम का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जाएगा 🍞,,,,,इसके लिए 7 जनवरी तय की गई है हालांकि अभी मुख्यमंत्री कार्यालय से अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है 🌭बावजूद इसके लोकसभा चुनाव के मध्य नजर ताबड़तोड़ जरूरी बचे हुए भूमि पूजन लोकार्पण और अन्य कार्यक्रम निपटना ही है।।।। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन को लेकर अत्यधिक संजीदा है।🥮 बाबा महाकाल की नगरी होने से यहां 31st और 1 जनवरी को नए साल पर दर्शन करने के लिए दो दिन में ही लगभग 20 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं,,,♨️,ऐसे में प्रसादम के खुलने से महाकालेश्वर मंदिर की आय में भी बढ़ोतरी होगी।पविश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ क्लीन स्ट्रीट फूड हब अवंतिका प्रसादम्’ बनकर तैयार हो गया है । ♨️उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी यहां विभिन्न स्वच्छ, सुरक्षित खान-पान की दुकानें खोलने को स्टाल उपलब्ध करवा रही है। श्रद्धालुओं को मालवा का प्रसिद्ध दाल-बाटी- चूरमा, पोहा सहित कई व्यंजन उपलब्ध होंगे। यहां उपलब्ध होने वाले व्यंजन पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित होंगे।अवंतिका प्रसादम् का निर्माण भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से मिली अनुदान राशि से हुआ है। व्यंजनों की उपलब्धता के लिए लगभग 50 फूड स्टाल आवंटित किए जाएंगे।@ जनता की अदालत संपादक प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457🎪
उज्जैन आकर सबको परसाद देंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
