उज्जैन की दो महिलाए पहुंची गृह मंत्री आवास ,आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने लिया हिरासत में

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से न्याय पाने की आस में उज्जैन की मां बेटी एक मासूम के साथ शनिवार को भोपाल स्थित गृहमंत्री के आवास पर पहुंच गई और वहां पर आत्मदाह की चेतावनी दी,,,,,जनता की अदालत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महाकाल की नगरी उज्जैन से जुड़ा हुआ है,,,,, यहां पर अधिकारियों से न्याय न मिलने पर हेमलता जाट पति स्वर्गीय महेश चंद्र जाट उम्र 40 वर्ष ग्राम सिलोदा रावल तहसील घट्टिया जिला उज्जैन अपनी बेटी भावना जाट और उसकी पुत्री के साथ शनिवार को भोपाल पहुंच गई और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि सर्वे नंबर 407 रकबा 1.75 हेक्टेयर कुल रकबा 6.82 जमीन पर भूमाफिया द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है,, जबकि रेवेन्यू रिकॉर्ड में हेमलता जाट के प्रति महेंद्र जाट का ही नाम है….. 5 अक्टूबर 2017 को पति महेंश चन्द्र जाट की मौत होने के बाद भूमाफिया अमरदीप शर्मा और उनके एक साथी संदीप द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से षड्यंत्र रचा गया और उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारी sdm  से लेकर पटवारी तक ने भू माफियाओं का साथ दिया गया और हमारी आपत्ति को दरकिनार कर दिया गया।।।। 19 जून 2018 को फर्जी पंचनामा बनाकर भू माफियाओं ने मेरे पुत्र सतीश जाट से ओने पौने दाम पर रजिस्ट्री करा ली और अब जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं ।।इन भू माफियाओं ने मंदिरों और आश्रमों की जमीनों पर भी कब्जे कर रखे हैं,,,,ऐसी करीब 1500 बीघा की अन्य जमीने है जिस पर इन्हें अवैध कब्जे है।।।।। पूर्व में भी इनके आपराधिक रिकॉर्ड है। फरियादी हेमलता ने बताया कि जमीन  स्वर्गीय पति के नाम पर है,,,, जिसमें मेरी पुत्री भावना जाट और पूजा जाट का भी हिस्सा है।अब मुझे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और  न्याय प्रिय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से न्याय की आस है,,,,भले मेरी शिकायत की जांच करवा लें,,ओर मेरी गुहार  पर मुझे न्याय दे,,वरना हम परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे,, हालांकि इस मामले में हबीबगंज पुलिस ने हाल-फिलहाल महिलाओं को हिरासत में ले लिया है@जनता की अदालत,,उज्जैन।

Next Post

आस पूरी करने के लिए पारस जैन ने दिए एक हजार नगद, तब पौने दो सौ लोगों ने खाया खाना।।

Wed Nov 30 , 2022
🌴उज्जैन पूर्व मंत्री पारस जैन के घर के सामने 175 से अधिक महिलाएं व पुरूष जब अपने हक अधिकार और न्याय की गुहार लगा रहे थे तो दिनभर बीतने से सबको भूख लगने लगी,,, ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने स्वयं के जेब से लगभग ₹2000 की सामग्री किराने की दुकान से […]