आस पूरी करने के लिए पारस जैन ने दिए एक हजार नगद, तब पौने दो सौ लोगों ने खाया खाना।।

🌴उज्जैन पूर्व मंत्री पारस जैन के घर के सामने 175 से अधिक महिलाएं व पुरूष जब अपने हक अधिकार और न्याय की गुहार लगा रहे थे तो दिनभर बीतने से सबको भूख लगने लगी,,, ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने स्वयं के जेब से लगभग ₹2000 की सामग्री किराने की दुकान से खरीद कर उत्तर विधायक पारस जैन के घर के सामने उत्तम नगर में ही भोजन बनाकर खाने लगे तो पारस जैन से यह सब देखा नहीं गया ,,एक तो विनोद मिल की चाल वालो के आशियाने टूट रहे हैं जिसमे जनप्रतिनिधि रुकवा नहीं पा रहे हैं,,,,,न ही उनकी वैकल्पिक मांग पूरी हो रही है,,,, ऐसे में पूर्व मंत्री के घर के सामने ये विनोद मिल की चाल वाले प्रदर्शनकारी स्वयं की जेब से खर्च कर भोजन कर रहे थे तो हैं इससे बड़ी शर्मिंदगी और क्या हो सकती है,,, ऐसे में पूर्व मंत्री पारस जैन का दिल पसीजा और कहा कि तुम यह जो खाना बना कर खा रहे हो इसमें मुझे भी शामिल करो ,,,,,नहीं तो मैं आगे से तुमसे बात नहीं करूंगा ,,,,और यह कहते हुए अपनी जेब से ₹1000 निकाल कर विनोद मिल की चाल वालों को दिए और जयपुर निकल गए ।।।बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक विनोद मिल की चाल वालों को जमीन और मकान देने की बात पहुंची ।।।इधर कलेक्टर आशीष सिंह ने जब विनोद मिल की चाल वालों को कह दिया कि मुझे तो किसी भी स्थिति में यह स्थान खाली कराने के निर्देश है और प्रशासन उसी का पालन कर रहा है,,,, अब यदि आपको वैकल्पिक स्थान जमीन अथवा उस पर मकान बनाने के लिए ढाई लाख वाली सब्सिडी की आवश्यकता है तो प्रस्ताव सरकार ही पास कर सकती है मैं यहां से प्रस्ताव बना भेज दूंगा,,,, यह बात पूर्व मंत्री पारस जैन ने आज आराधना भवन उज्जैन पर दिवंगत संघ पदाधिकारी गोपाल येवतिकर कर को श्रद्धांजलि देने आए सीएम तक पहुंचाई और विशाल राजोरिया से लेकर अन्य भाजपाइयों ने इस मामले में मदद करने की ठानी,, इधर अब गुरुवार को सांसद अनिल फिरोजीया के घर पर धरना प्रदर्शन होगा,,,, और विनोद मिल की चाल वाले सुबह 10:30 बजे उनके घर पहुंच जाएंगे ।।जनता की अदालत द्वारा पड़ताल में सामने आया कि अगर रोड पर और डेडिया स्थित जो जगह/फ्लेट विनोद मिल की चाल वालों को देना मंजूर किया गया है,,,, वहां यह लोग जाना नहीं चाहते और उज्जैन उत्तर में ही 5 बीघा जमीन चाहते हैं जिस पर ढाई लाख की सब्सिडी भी मिल जाए और यह मकान बनाकर रहने लगे ।।। उज्जैन उत्तर की यह आस विनोद मिल वालों की और यही आस उज्जैन उत्तर की पारस जैन की है ,,,,अब देखना है दोनों की आस पूरी हो पाती है या नहीं ???हालांकि आज ₹1000 का जो निवेश किया है उसका प्रतिफल जल्द ही देखने को मिलेगा ….जनता की अदालत ..संपादक… प्रमोद मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

रवि शुक्ला के घर से पहुँचा भोजन का टिफिन,राहुल गांधी ने खाया।

Thu Dec 1 , 2022
उज्जैन कांग्रेस नेता रवि शुक्ला के घर से पहुंच रहा राहुल गांधी के लिए भोजन का टिफिन,,जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन कंटेनर्स में राहुल गांधी के ठहरने का इंतजाम किया गया है, उनमें एक बड़ा सा डाइनिंग रूम और किचन तैयार किया गया है। राहुल […]