श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन की बात पर चार मैजिक के कांच फोड़े

🌴उज्जैन ।माधव नगर रेलवे स्टेशन के ऑटो मैजिक स्टैंड पर जमकर हुआ विवाद और मैजिक वाहनों में की तोड़फोड़ ,,,,🌟सूचना मिलने पर नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया है ।।।🚛जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  दोपहर 3:30 से 4  बजे के बीच एक युवक मैजिक ऑटो स्टैंड पर पहुंचा और उसने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए मैजिक गाड़ी ले जाने की बात कही,⛩️⛩️⛩️ अधिकतर मैजिक संचालक उज्जैन के समीपस्थ ग्राम से आते हैं वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही हंगामा शुरू हो गया,🚚और देखते ही देखते 4 मैजिक वाहनो कांच फोड़ दिए गए, जिसमें हजारों रुपयों का नुकसान हुआ, मौके पर कांच ही कांच बिखर गए और सफर करने वाले यात्रीगण भी दहशत में आ गए 🌂🚚।आसपास के दुकानदार, रहवासी और राहगीर भी विवाद देखकर सहम गए। किसी ने थाना निलंगंगा पुलिस को सूचना दी जहां से पुलिस जवान एक हंगामा कर रहे युवक को उठाकर ले गए।🚛🚛🚛 @जनता की अदालत ।।-संपादक ,,प्रमोद व्यास । उज्जैन। 8602526457

Next Post

महाकाल गर्भग्रह रुद्रयंत्र के साक्षी शंकराचार्य स्वरूपानंद जी महाराज

Sun Sep 11 , 2022
🚩हिंदुओं के सबसे बड़े धर्म गुरू पूज्य शंकराचार्य जी स्वरूपानंद सरस्वती का महाप्रयाण हो गया है। 🌴99 साल की उम्र में श्री शंकराचार्य गुरुवर ने दैहिक रूप में संसार त्याग किया। जगद्गुरु शंकराचार्य श्री स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे💢।मप्र के परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर जिला नरसिंहपुर […]