🌴उज्जैन ।माधव नगर रेलवे स्टेशन के ऑटो मैजिक स्टैंड पर जमकर हुआ विवाद और मैजिक वाहनों में की तोड़फोड़ ,,,,🌟सूचना मिलने पर नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया है ।।।🚛जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 3:30 से 4 बजे के बीच एक युवक मैजिक ऑटो स्टैंड पर पहुंचा और उसने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए मैजिक गाड़ी ले जाने की बात कही,⛩️⛩️⛩️ अधिकतर मैजिक संचालक उज्जैन के समीपस्थ ग्राम से आते हैं वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही हंगामा शुरू हो गया,🚚और देखते ही देखते 4 मैजिक वाहनो कांच फोड़ दिए गए, जिसमें हजारों रुपयों का नुकसान हुआ, मौके पर कांच ही कांच बिखर गए और सफर करने वाले यात्रीगण भी दहशत में आ गए 🌂🚚।आसपास के दुकानदार, रहवासी और राहगीर भी विवाद देखकर सहम गए। किसी ने थाना निलंगंगा पुलिस को सूचना दी जहां से पुलिस जवान एक हंगामा कर रहे युवक को उठाकर ले गए।🚛🚛🚛 @जनता की अदालत ।।-संपादक ,,प्रमोद व्यास । उज्जैन। 8602526457
श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन की बात पर चार मैजिक के कांच फोड़े
