उज्जैन में राष्ट्रपति का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

🌴 रविवार को उज्जैन आ रहे देश के 14 वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सरकारी कार्यक्रम इस प्रकार है,,,,,✍️जनता की अदालत को सूत्रों से पता चला की महामहिम बाबा महाकाल की नगरी में सपत्निक पधार रहे है,,,,,उनका यह प्रवास कई मायनों में बेहद खास है,,,,उनका राष्ट्रपति कार्यकाल जुलाई में माह समाप्त हो रहा है और केंद्र सरकार ने भी नए राष्ट्रपति की खोजबीन शुरू कर दी है ,,,,🚩ऐसे में बाबा महाकाल की नगरी में न सिर्फ वे दर्शन पूजन और अभिषेक के माध्यम से अपने कार्यकाल को सार्थक कर सेवानिवृत्ति के समय पर विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की शरण में होंगे।।बाबा के दर्शन पाकर निजी धार्मिक जीवन मे भी वे सुख समृद्धि व आंनद का आभास करेंगे।।।🎌। अवंतिका नगरी में आयुर्वेद महासम्मेलन में शामिल होने पर जो आयोजन का स्वरूप दिया गया है यह उनके सफल कार्यकाल पर एक तरह से उनकी बिदाई के तौर पर भी जोड़कर देखा जा रहा है ,, करोड़ों रुपयों का यह ऐतिहासिक आयोजन महामहिम के न सिर्फ उज्जैन आगमन बल्कि उनके सफल कार्यकाल के बाद समीप आई सेवानिवृत्ति का भी साक्षी बन रहा है। 🎌केंद्र सरकार ने जितने भी जन हितेषी फैसले लिए हैं उन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनहितार्थ त्वरित निर्णय लेते हुए अपनी कलम चलाई है और बेहतर निर्विवाद कार्यकाल के माध्यम से देश का नाम वैश्विक पटल पर ऊंचा किया है ◀️।। इधर कलेक्टर आशीष सिंह,, एसपी सत्येंद्र शुक्ला से लेकर संभाग आयुक्त संदीप यादव व आईजी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरा अमला प्रेसिडेंट के उज्जैन प्रवास को लेकर शिद्दत से जुटा रहा,,, एडीएम संतोष टैगोर व स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक एसडीएम जगदीश डाबर ने भी कालिदास अकादमी में मोर्चा संभाल कर तमाम व्यवस्थाएं जुटाई ।।।उज्जैन में रविवार को उनका कार्यक्रम इस प्रकार है ,,,,,,जिसमें भोपाल से 8:30 बजे वे हेलीकॉप्टर से उज्जैन आयेंगे।। 9:30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे,,,,, 🔅9:40 पर कालिदास अकादमी पहुंचेगा राष्ट्रपति का काफिला 9:50 पर महामहिम का कार्यक्रम कालिदास अकादमी के मंच पर प्रारंभ हो जाएगा जो कि लगभग 11:30 तक चलेगा,,यही पर आयुर्वेद होम्योपैथी की निजी और सरकारी एग्जीबिशन भी लगी है,,,, उसका भी अवलोकन राष्ट्रपति करेंगे।❗️। यहां आयुर्वेद महासम्मेलन के रेडियो पार्टनर के तौर पर उज्जैन से संचालित रेडियो दस्तक 90.8 एफएम है जो की जन जन तक कार्यक्रम को प्रसारित करेगा ।।।वही दूरदर्शन पर भी उक्त आयोजन का लाइव प्रसारण होगा,।।✅। इसी के तत्काल बाद अकादमी से11: 30 बजे के आसपास राष्ट्रपति महाकाल मंदिर के लिए रवाना होंगे ,,,लगभग 11:45 पर राष्ट्रपति का काफिला महाकाल मंदिर पहुंच जाएगा,,, 11:50 से लेकर 12: 40 तक महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन और भोलेनाथ के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।। इस दौरान राष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।।।❇️ रविवार को 12:40 के आसपास राष्ट्रपति का काफिला महाकाल मंदिर से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएगा।।। 12:50 से 5 :00 बजे तक सर्किट हाउस में ही समय आरक्षित रहेगा,,, जिसमें मेल मुलाकात और भोजन का समय निर्धारित है।।। शाम 5 :20 के आसपास पुनः नागझिरी पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वहां से इंदौर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।। मंत्री डॉ मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया की गाड़ियों के पास भी विशेष तौर पर बनाए जा रहे हैं जो कि महामहिम साथ रहेंगे।। ☎️जनता की अदालत,,,🌐🌐🌐 संपादक प्रमोद व्यास 🌼🌼मोबाइल नंबर 8602 526 457

Next Post

नवनियुक्त शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट की संकल्प रैली आज

Tue May 31 , 2022
टॉवर चौक से आज निकलेगी संकल्प रैली शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट की स्वागत सम्मान रैली में कांग्रेस जन होंगे शामिल कांग्रेस नेत्री नूरी खान ,शहर कांग्रेस अध्य्क्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में निकलेगा वाहनों का कारवां ,,,जनता की अदालत उज्जैन। शहर कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र […]