🚩 महाभारत के संजय की दृष्टि तीनों लोकों को देख सकती थी और आखों देखा हाल का वृतांत सुनने की इच्छा रखने वालों को संजय द्वारा सारा सार सुनाया भी जाता था लेकिन आज चारों तरफ कहने वालों की तादाद तो बहुत है लेकिन सुनने वाला कोई भी नहीं ,,,ऐसे में भूत भावन महाकाल के दरबार में यदि किसी मनोकामना को मांगा जाए तो बाबा उसे जरूर सुनकर पूर्ण करते हैं….. फिर भले वह समाज हित के लिए हो या स्वहित के लिए यदि बात ऐसे बच्चों की हो जिन्हें करूणा,, प्रेम ,,,,वात्सल्य और आर्थिक मदद की दरकार हो तो महाकाल त्वरित सहायता किस प्रकार से करते हैं इसकी एक कहानी सामने आई है।।।🌞 दिव्य दृष्टि रखने वाले संजय की नजर आखिरकार एक ऐसी योजना पर पड़ गई जो एक ज़रूरतमन्द बच्ची के लिए मददगार साबित हुई।। महाकाल मन्दिर परिसर में लगाई गई निजी स्पाँसरशिप योजना की केनोपी का लाभ आखिरकार अब मिलना शुरु हो ही गया है,,,,,🚩 उज्जैन की एक प्यारी सी बालिका को, नोएडा से आये श्रद्धालु ने बच्ची ले लालन पालन में होने वाले खर्च की जिम्मेदारी ली है,,,,,🎌,उज्जैन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक साबिर अहमद सिद्धिकी ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर में लगाई गई निजी स्पाँसरशिप योजना की केनोपी से उज्जैन की बालिका को स्पाँसरशिप मिली है।♦️ उल्लेखनीय है कि विगत 5 मार्च को विभाग द्वारा मन्दिर परिसर में केनोपी लगाई गई थी,,जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह और महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ व महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी भी मौजूद थे। योजना का शुभारंभ महिला बाल विकास केंद्रीय सचिव श्री पांडे द्वारा किया गया था।🎀@ऐसी मिली बच्ची को आर्थिक मदद🥉🥉🥉नोएडा उत्तर प्रदेश से श्रद्धाल संजय नैयर महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिये आये
,,,,,,जो की गर्भगृह में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात वे मन्दिर परिसर में अन्य मन्दिरों के दर्शन कर रहे थे, तभी उन्हें परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई केनोपी दिखी।
,उनके पुछने पर उन्हें जानकारी दी गई कि निजी स्पाँसरशिप योजना के तहत ऐसे बच्चे जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु हो गई है,
🎋उन बीपीएल बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने के
उनकी मदद की जाती है। 216 बच्चों में से एक बालिका को एक वर्ष की समयावधि के लिये स्पाँसरशिप देने का निश्चय किया।
🎈
संजय नैयर द्वारा बच्ची को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे।
🌐जनता की अदालत🌏 संपादक 🏖️प्रमोद व्यास,,,☎️मो,8602526457 उज्जैन।
उज्जैन में संजय की दिव्य दृष्टि से मिली बच्ची को आर्थिक मदद।
