पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री अध्यक्ष,, राजेश आंजना बने उपाध्यक्ष,MSME में हुई नियुक्ति

महाकाल की नगरी के निवासियों को बाबा महाकाल का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है ।। 13 दिसंबर को अवंतिका नगरी के वासी डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने जो कि शहर वासियों के लिए गौरव की बात है। वहीं अब राष्ट्रीय संस्थान एमएसएमई में भी उज्जैन के दो युवाओं को मौका मिला है ।।जिसमें उज्जैन दानीगेट गेट क्षेत्र के निवासी पूर्व पार्षद पंडित गिरिश शास्त्री को एमएसएमई का मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।। वहीं चंदूखेड़ी निवासी सांसद प्रतिनिधि और जनपद सदस्य राजेश आंजना को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है ।दोनों ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति दिल्ली से अध्यक्ष विजय कुमार ने की है। गुरुवार प्रातः 11 बजे रामघाट स्थित शगुन गार्डन के गरिमामय कार्यक्रम में शहर के गण्यमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों,, बुद्धिजीवियो , शहर के व्यापारी व्यवसाईयों से लेकर भाजपा – नेता कार्यकर्ताओ द्वारा बधाई प्रेषित की जाएगी।युवा व्यवसाई महेंद्र पमनानी ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के माध्यम से उद्योगों को वित्तपोषित कर आत्मनिर्भर बनाकर भारत की संकल्पना को साकार करने के तहत एमएसएमई के अध्यक्ष पंडित गिरीश शास्त्री और उपाध्यक्ष राजेश आंजना द्वारा कार्य किया जाएगा। साथ ही पूरे भारत में दौरा किया जाएगा ।@ जनता की अदालत,,,, संपादक,,, प्रमोद व्यास,,,, मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

नाजनीन के पिता को उज्जैन के डॉ पर नाज..

Tue Jan 9 , 2024
खुद ही को कर बुलंद इतना की ,तकदीर बनने से पहले खुदा खुद तुझसे पूछे की बता तेरी रजा क्या है…👩‍🦱 जी हां उज्जैन में एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है… जिसमें दवा और दुआ में कितनी ताकत होती है…. इसका एक जीता जागता उदाहरण पता चलता है ..🧕.इंदौर […]