माकड़ौन में लगेगी पटेल और अंबेडकर दोनों की प्रतिमा…दोनो पक्षो में हुआ समझौता

🌴झगड़े से दूर दुविधाओ से निजात चाहते है, हम न विवाद चाहते है न फसाद चाहते है…ना ही तलवार थामना चाहते है …न ही ट्रेक्टर से तोड़फोड़ चाहते है…हो सके तो आओ बैठ कर थोड़ी बात कर लें, हम तो अब समझौता चाहते है,,,तुम अपनी कहो, हम अपनी कहे,.. कुछ इस तरह शांति की शुरूआत चाहते है।।🤝 जी हाँ …उज्जैन के माकड़ौन में हुए प्रतिमा विवाद में उज्जैन पुलिस और प्रशासन ने समझौता करवा दिया।।।🤝 उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से लेकर एसपी सचिन शर्मा एडीएम अनुकूल जैन और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने मोर्चा संभाल रखा था जिसके आज सुखद परिणाम आए और कलेक्टर कार्यालय में माकड़ौन से दोनों पक्ष आए,,,, एक दूसरे को माला पहनाई,,,,✳️ हाथ मिलाया और गले मिल लिए,,,,🌂 यह निर्णय लिया गया है कि माकड़ौन में सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ भीमराव अंबेडकर दोनों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।।। 🔆दोनों समुदाय को अलग-अलग स्थान पर जगह दे दी गई है।।।। इसके बाद माकड़ौन में खुशियों के लहर दौड़ गई ढोल नगाड़े बाज बज उठे … देश में इन दिनों राम लहर चल रही है और इस बीच किसी भी तरह का सामाजिक विवाद करना ठीक नहीं है,, ♂️महापुरुषों की प्रतिमाओं को लेकर जो विवाद उपजा वो किसी भी एंगल से ठीक नही है,,,,विचारों की लड़ाई में महापुरुषों के बलिदानो को झोंकना ठीक नही है,,,,♀️देश मे आम चुनाव भी होना है,,, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एसपी सचिन शर्मा ने इस बात को बेहतर तरीके से दोनों पक्षी को समझाया और आखिरकार समझौता हो गया… अब निश्चित तिथि पर तय किए गए दोनों स्थानों पर दोनों महापुरुषों के प्रतिमाएं स्थापित कर दी जाएगी,,,,,🔱 जनता की अदालत द्वारा की गई हड़ताल में सामना आया कि उज्जैन पुलिस और उज्जैन प्रशासन के इस सकारात्मक कदम से देश प्रदेश में एक शांति का संदेश पहुंचा है @✅जनता की अदालत,,संपादक,,,, प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

ये मिलावटी लाल रंग कब जनता को छोड़ेगा

Sun Feb 25 , 2024
🌶️उज्जैन में मिलावटखोर व्यापारी  मिर्ची में लाल रंग मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।🌶️ मिर्च पाउडर में लाल रंग की मिलावट की जा रही है,,,, इसका खुलासा आज तब हुआ जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार सुबह पिंगलेश्वर रोड स्थित मिर्ची की फैक्ट्री में […]