आस्था के रास्ते मे खुदाई आड़े आई…नई राह बना रहे कलेक्टर

🔱उज्जैन। महाशिवरात्रि 1 मार्च को है ,, 🔱🔱🔱उज्जैन में आस्था का सैलाब उमड़ेगा,,, देश-विदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु महाकाल बाबा की एक झलक पाने के लिए लालायित है,,,,,,🔱🔱🔱 उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह,,सीएसपी सत्येंद्र शुक्ला ,महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता,, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ,,,यूडीए सीईओ एसएस रावत से लेकर तमाम अधिकारियों -कर्मचारी की फौज सोमवार को महाकाल मंदिर क्षेत्र में पहुँची।।। स्मार्ट सिटी,,, विकास प्राधिकरण,,, न🔱🔱गर निगम से लेकर अन्य तरह की एजेंसिया शहर में विकास के मद्देनजर कार्य कर रही है ,,,,ऐसे में जगह-जगह खुदाई कार्य चल रहा है,,,, सीवेज प्रोजेक्ट के तहत टाटा कंपनी की खुदाई भी बड़े पैमाने पर शहर में हो रही है ,,,,इधर महाकाल मंदिर के आसपास भी निर्माण कार्य चल रहे हैं,,, ऐसे में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा,,,श्रद्धालु कहां से प्रवेश करेंगे,,,,,और किस तरह से दर्शन श्रद्धालु कर पाएंगे,,,, कहां गाड़ियां पार्किंग होगी ,,,,,,🔱🔱🔱कैसे भीड़ प्रबंधन होगा,,,, और किन व्यवस्थाओं को कहाँ किया जाएगा,,,, इन सब के मद्देनजर कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जायजा लिया।।।प्रत्येक बिंदु पर निरीक्षण कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।।। नरसिंह घाट से लेकर चार धाम मंदिर जयसिंहपुर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अधिकता रहेगी और इसी मार्ग से प्रवेश दिलाया जाने की तैयारियां की जा रही है।।।📣📣📣📣 जनता की अदालत ,,,,,संपादक,,,, प्रमोद व्यास,,,, मोबाइल नंबर 86025 26457🎸🎸🎸

Next Post

संघमय हुआ उज्जैन... भागवत सुनाएँगे गीता....

Sun Feb 20 , 2022
🚩भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में गुरु सांदीपनि आश्रम के साथ ही अब भरतपुरी महाश्वेता कॉलोनी क्षेत्र में इस्कॉन मंदिर की भी स्थापना हो चुकी है ,,,🎌,जहां पूर्व विहिप नेता स्वर्गीय अशोक सिंघल भी पधार चुके हैं ,,,,,वहीं रविवार को संघ सुप्रीमो डॉक्टर मोहन भागवत ने भी इस्कॉन मंदिर […]