उज्जैन-में गूंजा जय श्री महाकाल

🛑सोमवार को उज्जैन में भूतभावन राजाधिराज श्री महाकालेश्वर की अवन्तिका नगरी बाबा महाकाल के जय-जयकारो से गुंजायमान हो उठी,,,, अवसर था सावन की तीसरी सवारी निकलने का,जिसमे घर बैठे श्रद्धालुओं ने किये दर्शन और लगाए जय महाकाल के जय जयकारे ।

 

🛑🛑🛑मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने सभामण्डप में किया श्री चंद्रमोलीश्वर भगवान का पूजनभगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण माह की तीसरी सवारी सोमवार को पूरे ठाट-बांट और शाही स्वरूप में निकाली गई। भगवान श्री महाकालेश्वर की जय-जयकार से पूरी अवंतिका नगरी गुंजायमान हो उठी। सवारी निकलने के पूर्व मंदिर परिसर स्थित सभामंड़प में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने सपरिवार भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का पूजन किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने भी श्री चन्द्रमौलीश्वर भगवान का पूजन किया। पूजन पुजारी आशीष शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान ए. एस. पी. अमरेंद्र सिंह , महंत विनीत गिरी, मंदिर समिति की सहायक प्रशासक सुश्री पूर्णिमा सिं‍गी, मूलचंद जूनवाल आदि उपस्थित थे। पूजन के पश्चात सभी गणमान्यो ने पालकी को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी जैसे ही मंदिर प्रांगण से होते हुए श्री महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची वहां सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी (गार्डऑफ ऑनर) दी गई। *सवारी में रजत पालकी में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश नगर भ्रमण पर अपनी प्रजा का हाल जानने निकले।*

मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया,,, अभिषेक-पूजन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धी पाल से हरसिद्धी मंदिर के सामने पहुची। मॉ हरसिद्धी एवं बाबा श्री महाकाल की आरती के पश्चात सवारी बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में वापस आयी। जहॉ सभामण्डप में पुन: पूजन के बाद सवारी का विश्राम हुआ।🛣️🛣️🛣️🛣️ श्री महाकालेश्वर भगवान का अगली सवारी 16 अगस्त को निकलेगी।

🛑🛑भगवान श्री महाकालेश्वर के वैभव, एैश्वर्य और गरिमा की छटा को चारों ओर बिखेरते हुए निकली तीसरी सवारीभगवान श्री महाकालेश्वर के वैभव, एैश्वर्य व गरिमा की छटा चारों ओर देखतें ही बन रही थी । सवारी मार्ग रंगबिरंगी पताकाओं एवं छत्रियों व लाल कारपेट से सुशोभित हो रहा था। सम्पूर्ण मार्ग में चोपदार व तोपची भगवान के आगमन की सूचना देते हुए आगे-आगे चल रहे थें। झाडूवाहक चॉदी की झाडू से मार्ग को स्वच्छ करतें हुए चल रहे थें। भगवान के नगर भ्रमण पर ढ़ोलवादक, झांझवादक आदि अपने वाद्यों को बजाते हुए हर्षोंउल्हा्स के साथ अवन्तिका नाथ की भक्ति में लींन दिखायी दे रहे थे। बाबा श्री महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के दौरान संपूर्ण मार्ग में फूलों व रंगों की रंगबिरंगी रंगोली, आतिशबाजी, सतरंगी ध्वज, छत्रियां आदि के माध्यम से सजाया गया। सवारी मार्ग को आकर्षक बनाने के लिये आधुनिक सज्जा के उपायों द्वारा सुसज्जित, सुन्दर व भव्य बनाया गया। श्री हरसिद्धी मंदिर पर मॉ हरसिद्धी के द्वार पर बाबा श्री महाकालेश्वर व मॉ की आरती के समय वातावरण मोहक बनाने के लिए आकर्षक आतिशबाजी की गयी। मॉ और बाबा श्री महाकाल के भेंट के दृश्य को देखकर वहॉ उपस्थित सभी अत्यंत भाव-विभोर होकर उस अमूल्य। क्षण का आनन्द ले रहे थे। सवारी के दौरान आवश्यक व्यवस्था में लगने वाले अधिकारी-कर्मचारी सीमित संख्या में थें।🎋जनता की अदालत,,,संपादक।। प्रमोद व्यास,,,मो,8602526457🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️

Next Post

उज्जैन।फ्रीगंज ब्रिज से क्यों कूदने गई महिला

Wed Aug 11 , 2021
🌋🌋🌋उज्जैन। आर्थिक मानसिक शारिरिक ओर परिवारिक समस्या अब इतनी ख़ौफ़नाक ओर जटिल हो गई है कि इनसे निजात पाना आसान नही रहा,, शहर के जिम्मेदार अफसर ओर समाजसेवी तक कई मामले या तो पहुँच नही पाते ,,कुछ पहुंचते ही तो मदद नही मिल पाती ,,🏕️🏕️🏕️समय पर यदि सबको मदद मिल […]