UDA CEO पद से रिलीव नही होंगे संदीप सोनी

🌴उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी का शिवरात्रि के दूसरे दिन निवाड़ी जिले के अपर कलेक्टर पद पर स्थानांतरण हो गया। 💢जनता की अदालत में पढ़िए पर्दे के पीछे की कहानी।।।

🌴संदीप सोनी महाकाल मंदिर प्रशासन के साथ-साथ उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ भी थे।♀️ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर 2022 को जब उज्जैन महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए आने वाले थे तो पूर्व मंदिर प्रशासक रहे गणेश धाकड़ को हटाकर ताबड़तोड़ संदीप सोनी को महाकाल मंदिर प्रशासक के साथ-साथ विकास प्राधिकरण का सीईओ 22 सितंबर 2022 को बनाया गया था,,,,🌿 उज्जैन के लिए आर्डर होते हैं उस वक्त संदीप सोनी में रात को ही मंदिर प्रशासक के पद पर ज्वाइन कर लिया था,,,✅ जल्दबाजी में संदीप सोनी की पद- स्थापना नियुक्ति उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासन के पद पर कर दी थी….और विकास प्राधिकरण में सीईओ का प्रभार दे दिया गया ,,,जबकि नियुक्ति UDA में  की  जाना थी,,,,,🚩और प्रशासक का प्रभार मिलना था,,,,इस गफलत की वजह से कई महीनो तक संदीप सोनी का वेतन जारी नहीं हो पाया ….क्योंकि विकास प्राधिकरण में उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी सिर्फ प्रभार था और महाकाल मंदिर प्रशासक को कोई मानदेय देने का प्रावधान नहीं है,,♨️, ऐसे में लंबे समय तक संदीप सोनी बगैर वेतन के काम चलाते रहे ,,,,,अब वह सिर्फ महाकाल मंदिर प्रशासक के पद से ही रिलीव होंगे ।।।।।।विकास प्राधिकरण के सीईओ पद से रिलीव नहीं होंगे ।।।।🌂।क्योंकि वे UDA में सिर्फ प्रभारी के तौर पर नियुक्त किए गए थे। महाशिवरात्रि के अगले ही दिन जो स्थानांतरण हुआ है वह स्थानांतरण नीति का एक पार्ट है कई सारे तबादले ताबड़तोड़ हुए। जिसमें संदीप सोनी का तबादला भी उज्जैन से निवाड़ी हुआ।💥 लेकिन कम समय में उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है वह उनकी नौकरी के कार्यकाल में मील का पत्थर साबित होगा…. क्योंकि विध्वंस से लेकर सृजन तक के दौर में महाकाल मंदिर प्रशासक के तौर पर संदीप सोनी ने उन क्षणों को भी आत्मसात किया है जो महाकाल लोक -1 और महाकाल लोक पार्ट 2 के रूप में ये निर्माण आज विश्व भर के लिए गौरव है।✳️✳️✳️✳️ आरोप प्रत्यारोप का दौर तो प्रत्येक मंदिर प्रशासक के साथ जुड़ा रहता है,,, बावजूद इसके अपनी कार्य शैली से संदीप सोनी ने सभी को साथ लेकर चल हालांकि भस्म आरती की खरीदी बिक्री और वीआईपी प्रोटोकॉल के नाम पर अधिकृत प्रवेश जैसे मामलों की रोकथाम करना मतलब मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने जैसा है ओर ये हर किसी के बस की बात नहीं है।।।फिर भी काफी हद तक संदीप सोनी ने अंकुश लगाया,,,,💦💦कुछ मामले थाने तक पहुंचे,,,,कुछ की जांच हुई,,,,कइयों को नोटिस मिले तो कइयों पर कार्रवाई हुई।।।। इधर मन्दिर में अलग-अलग तरह के जो गुट महाकाल मंदिर में बने हुए हैं उसमें सभी को साध कर मंदिर प्रशासक के पद पर कार्य करना एक कांटो के ताज समान है।। फिर भी संदीप सोनी ने एक फक्कड़ अधिकारी की तरह अपना अमूल्य योगदान दिया जो सदैव याद किया जाएगा ।। रविवार की अपराह्न 4:30 बजे महाकाल मंदि प्रशासन के पद से संदीप सोनी रिली हो गए हैं और एडीएम अनुकूल जैन अब महाकाल मंदिर प्रशासक के तौर पर कार्यभार संभालेंगे जब तक की कोई नए प्रशासक पदभार ग्रहण नहीं कर लेते ,,@ जनता की अदालत ,,,संपादक,,,, प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

उज्जैन के भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की आज मन की बात।।

Mon Mar 18 , 2024
दो बस भर कर भाजपेई पहुंचे भोपाल 🌴महाकाल की नगरी उज्जैन के वासी डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है ।।🚌पिछले 90 दिनों में एमपी सीएम ने जो निर्णय लिए हैं वे न सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी […]