ये मिलावटी लाल रंग कब जनता को छोड़ेगा

🌶️उज्जैन में मिलावटखोर व्यापारी  मिर्ची में लाल रंग मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।🌶️ मिर्च पाउडर में लाल रंग की मिलावट की जा रही है,,,, इसका खुलासा आज तब हुआ जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार सुबह पिंगलेश्वर रोड स्थित मिर्ची की फैक्ट्री में मिलावटखोरों को रंगे हाथों पकड़ा।🌶️🌶️🌶️🌶️ उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एडीएम अनुकूल जैन के दिशा निर्देश पर रविवार की सुबह-सुबह छापा मार करवाई कर मिलावटी मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया गया।। बताया जा रहा है कि लगभग 25 क्विंटल मिर्ची पकड़े हैं जो मिलावटी है और अब उसकी जांच की जा रही है

🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️आंखों में धूल झोंकने का मामला तो आपने सुना ही होगा लेकिन यहां पर तो सरे आम आंखों में मिर्च के नाम पर लाल कलर झोंका जा रहा था,,,, 🌶️🌶️उज्जैन नगर के वासी यही मिलावट मिर्च पाउडर खा रहे हैं।। जिससे लोग बीमार हो रहे हैं अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं ,,,🌶️🌶️और मिर्ची खाने के बाद दवाईयों का डोज लेना पड़ रहा है इससे आम जनता कर्ज के बोझ तले भी दब रही है ।।उज्जैन जिला खाद एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मार करवाई कर मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए यहां पर कलर मिलाने के रैपर भी पाए गए और फैक्ट्री को सील करने के साथ ही पंचनामा बनाने की कार्रवाई की जा रही है🌶️🌶️🌶️🌶️@ जनता की अदालत संपादक प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

उज्जैन पर फिर बरसा महाकाल का "आशीष" पाठक के प्रयास सफल

Mon Mar 4 , 2024
🚩महाकाल की नगरी उज्जैन में लगातार विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं।। ✳️मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मात्र 90 दिनों में जो ऐतिहासिक कार्य कर दिखाए हैं वह अद्भुत अतुलनीय और अनुपम है ✅।अब उज्जैन को सिंहस्थ 2028 के पहले साफ सुथरा ग्रीन उज्जैन- क्लीन […]