साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहन:शहर में पहली बार स्मार्ट रोड के साथ 1200 मीटर का साइकिल ट्रैक

इससे क्षेत्र के रहवासी जहां साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे, वहीं स्वास्थ्य के लिए सुबह शाम साइकिलिंग करने वालों को भी सुविधा होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी आगररोड से लगे क्षेत्र में स्मार्ट रोड बना रही है। कांक्रीट रोड के साथ साइकिल ट्रैक भी बनाए जा रहे हैं। पहले चरण में चार हिस्सों में बन रहे स्मार्ट रोड के कुछ हिस्से बन चुके हैं। बाकी जगह काम चल रहा है।

यह सभी रोड सितंबर तक पूरे करने का टारगेट है। इन पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इन्हें आर1 से आर-4 नाम दिया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के एडी व निगमायुक्त क्षितिज सिंघल के अनुसार रोड का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बारिश में काम में रुकावट नहीं आएगी, क्योंकि जिन कामों में बारिश से रुकावट आ सकती थी, वह पूरे करा लिए

Next Post

आईएएस थेटे व तहसीलदार का मामला लंबित

Wed Jul 14 , 2021
सिलिंग की जमीन मुक्त करने के बहुचर्चित एक मामले में शासन ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी। इस मंजूरी से कब्जेदार व तत्कालीन पटवारी की मुसीबत बढ़ गई है। हालांकि पूर्व तहसीलदार व एडिशनल कमिश्नर रमेश थेटे के मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है। सिलिंग की जमीन मुक्त करने […]