उज्जैन पर फिर बरसा महाकाल का “आशीष” पाठक के प्रयास सफल

🚩महाकाल की नगरी उज्जैन में लगातार विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं।। ✳️मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मात्र 90 दिनों में जो ऐतिहासिक कार्य कर दिखाए हैं वह अद्भुत अतुलनीय और अनुपम है ✅।अब उज्जैन को सिंहस्थ 2028 के पहले साफ सुथरा ग्रीन उज्जैन- क्लीन उज्जैन देखने को मिलेगा….. साधु संतों से लेकर 10 करोड़ अतिथियों को स्वच्छ उज्जैन में भ्रमण कराया जाएगा.💢
जी हां अब उज्जैन वासियों को कचरा कचरा जिंदगी से निजात मिलेगी ..🔆इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने स्मार्ट सिटीज के माध्यम से दिल्ली में जो प्रेजेंटेशन दिया था उसे स्वीकार करते हुए 130 करोड रुपए की राशि का प्रावधान उज्जैन के लिए कर दिया है । 🌿🌿🌿जी हां नगर निगम कमिश्नर श्री पाठक पर महाकाल का आशीष बरसा है ,,,,एक और जहां आर्थिक पैमाने पर सिरफुटौव्वल का दौर चल रहा था उसमें यह 130 करोड़ की राशि उज्जैन विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। 🔱🔱🔱उज्जैन नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक के प्रयासों से यह सौगात उज्जैन को मिली है कि उन्होंने बेहतर तरीके से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रस्तुतीकरण दिल्ली में किया।🔱🔱🔱 यही कारण है कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा उज्जैन का सेलेक्शन किया गया है।। जो की उज्जैन के लिए गौरव की बात है ।।।।जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने उज्जैन की सिटीज 2.0 प्रोजेक्ट्स के तहत इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रेजेंटेशंस  एक्सेप्ट करते हुए उज्जैन को बधाई दी है।।  आशीष पाठक द्वारा उज्जैन नगर निगम और स्मार्ट सिटी के माध्यम से जो प्रेजेंटेशन दिया था वह अनूठा रहा और जो योजना उज्जैन के लिए स्वच्छता अभियान के तहत बताई गई उसे स्वीकार करते हुए राशि का प्रावधान कर दिया है।।💢। वर्ष 2015 में योजना लॉन्च हुई थी जिसमें अर्बन मोबिलिटी वॉटर सैनिटेशन रेनेबल एनर्जी सोशल सर्विस हेल्थ एजुकेशन आदि प्रकल्प संचालित किए जाते हैं।।।💦 उज्जैन में जो कचरा घर-घर एकत्रित कर वाहनों के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड तक भेजा जाता है उसमें अब और भी बेहतर कार्य प्रणाली से वेस्ट मैनेजमेंट पर नए प्रकल्प प्रारंभ किए जाएंगे ।।।💥।अब इसके लिए डीपीआर तैयार होगी और फिर राशि आने पर कचरा कचरा जिंदगी से निजात मिलेगी।💬💬💬💬@ जनता की अदालत उज्जैन,,,, संपादक,,,,, प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

उज्जैन नगर निगम का बजट धोखा देने वाला?

Wed Mar 6 , 2024
🌴नगर निगम उज्जैन का प्रस्तुत बजट शहर के नागरिकों को धोखा देने वाला, और वास्तविकता से परे है।💢 यह आरोप उज्जैन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि रॉय ने लगाये।🌂🌂🌂🌂✅✅✅नगर निगम मेयर इन काउंसिल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 का  लेखा जोखा जो प्रस्तुत किया वो  1100 करोड़ 5 लाख […]