MP में शिवराज के चेहरे पर लड़ेगी BJP..सिंधिया पीछे हटे?

🌴क्या मध्यप्रदेश में पांचवी बार शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनेंगे??🌺 इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है ,,,की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में लड़ा जाए,, इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है,,,,🌿 इसकी बड़ी वजह जो जनता की अदालत के समीप छनकर सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान तक भी ऐसी खबरें पहुंची है कि अब भाजपा किसी और को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है,,,, 🌾जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम एक नंबर पर है,,,, वही वीडी शर्मा,, कैलाश विजयवर्गीय,,,, नरोत्तम मिश्रा ,,,नरेंद्र सिंह तोमर और कमल पटेल जैसे नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है,,,,, ☘️ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहीं न कहीं केंद्र में जाने का मन बनाया और मध्य प्रदेश में लगातार सत्तासिन रहने के बावजूद आगामी चुनाव में सत्ता वापस नहीं आने के जो संकेत शिवराज सिंह चौहान से लेकर दिल्ली दरबार व संघ को मिले हैं ऐसे में सिंधिया को अथवा अन्य नेताओं को सीएम फेस बनाने की रणनीति बनाई गई ,,,,🍁लेकिन रिजल्ट अच्छे न आने की भनक लगने के बाद केंद्रीय आलाकमान से अब यह तय किया गया है कि शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा,,🌱, राजनीतिक पंडितों ने भाजपा को राय दी है कि यदि मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया और भाजपा के हाथ से सत्ता चली भी गई तो आगामी 5 साल में किसी अन्य चेहरे पर दांव खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी ,वरना शिवराज सिंह चौहान तो चले ही जाएंगे,,,इधर हाथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा जादुई और चॉकलेटी चेहरा भी फिसल जाएगा ,,,🌷,ऐसे में भाजपा को रिस्क ना लें और शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही मैदान में उतरे,,,, उधर सिंधिया और अन्य दूसरे रेस में जुटे नेताओं को भी यही राय दी गई है कि मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में आग से ना खेले,,, 🌼क्योंकि भाजपा के जाने के चांस 70 परसेंट है और आने के चांस से 30 परसेंट है ,,ऐसे में सभी किंतु परन्तु को अब विराम लगना तय है ,,,,जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही 5 वी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं ,,क्योंकि उनका चेहरा ही चमत्कार कर सकता है??? वरना पार्टी के कुछ मंत्री विधायकों ने भाजपा को गर्त में ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,,, 🌼ऐसे कई तमाम उदाहरण हालिया समय मे सामने आए हैं,,,, हालांकि मोदी और शिवराज की जोड़ी मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए तारणहार बन सकती है,,,,,, 🌐@जनता की अदालत ”उज्जैन””” सम्पादक –प्रमोद व्यास ,,मोबाइल नंबर 8602526457🌍

Next Post

उज्जैन / मुद्दा था मन की बात पर चलने लगे घुसे और लात?

Sat Apr 29 , 2023
🌴प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर प्रति रविवार को की जाने वाली “मन की बात ” का प्रति रविवार को पीएम द्वारा सुनाया जाता है,,,, कल मन की बात का 100 वां एपिसोड प्रसारित होगा,,,,, इसकी तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक जरूर बैठक लोक […]