उज्जैन / मुद्दा था मन की बात पर चलने लगे घुसे और लात?

🌴प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर प्रति रविवार को की जाने वाली “मन की बात ” का प्रति रविवार को पीएम द्वारा सुनाया जाता है,,,, कल मन की बात का 100 वां एपिसोड प्रसारित होगा,,,,, इसकी तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक जरूर बैठक लोक शक्ति भाजपा कार्यालय पर बुलाई गई थी ,,,,,जिसमें यह तय किया जाना था कि ,,,मन की बात,,,, का कार्यक्रम किस तरह से कौन कहां अरेंज करेगा,,, और बूथ मंडल सेक्टर के तहत किसको क्या जिम्मेदारी दी जाए और किस प्रकार से जन जन तक ,,मन की बात,,, का प्रसारण किया जाए,,, इस जरूरी बैठक में ,,,मन की बात,, का मुद्दा तो कहीं और रह गया और इस में हाथा-पाई लात घुसो की नौबत आ गई ???वरिष्ठ भाजपाइयों ने दोनों लड़कर विवाद कर रहे नेताओं को अलग-अलग कराया और कार्यकर्ताओं को भी तितर-बितर कर अपनी अपनी जगह बैठाने के लिए मशक्कत की।।।। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी और भाजपा नेता अनिल जैन कालूखेड़ा से लेकर तमाम भाजपाई यहां मौजूद थे ,,,जनता की अदालत,,,,, को मिली जानकारी के अनुसार आईटी सेल में जवाबदेही तय करने नियुक्ति करने और आईटी का काम सौंपने की बात को लेकर भाजपा नेता ,,,अजय तिवारी,,,, और ,,,कल्याण शिवहरे ,,,,,के बीच में यह मुद्दा गरमाया और नौबत यहां तक आ पहुंची ,,,,,की देखते ही देखते अमर्यादित भाषाओं का जमकर उपयोग किया गया,,चुंकि बात आईटी सेल की जिम्मेदारी को लेकर उपजे थी ,,इसलिए डिजिटल मीडिया के जमाने में यह विवाद भी लोक शक्ति के गलियारों से निकलता हुआ पत्रकारों तथा पहुंच गया और भाजपा लोक शक्ति का यह विवाद सार्वजनिक हो गया। @जनता की अदालत ,,,

संपादक: प्रमोद व्यास मोबाइल नंबर 8602526457

Next Post

उज्जैन में दो भाजपा नेताओं में मारपीट दोनों अस्पताल में एडमिट

Thu May 4 , 2023
बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को दो भाजपा नेताओं में जमकर मारपीट हो गई ।।।।।।।दोनो अलग-अलग अस्पताल में एडमिट है ।।।।जनता की अदालत को मिली जानकारी के अनुसार फ्रीगंज थाना माधव नगर क्षेत्र के ऋषिनगर में गाड़ी टकराने की बात को लेकर लगभग 4 -से 5 लोगों में विवाद हो […]