राहुल गांधी के जाते ही उज्जैन के सुरासा में कार्रवाई

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी के जाते ही ग्राम सुरासा में कार्रवाई की गई ।  ग्राम सुरासा के ग्राम पंचायत सचिव गोविंद सिंह द्वारा एक अवैध संचालित होने वाली नॉनवेज दुकान का पंचनामा बनाकर पत्र चस्पा किया गया । दरअसल सुरासा स्थित शिवांश कॉलोनी के रहवासियों ने शिकायत की थी कि मोहल्ले में अवैध तौर पर नॉनवेज की दुकान संचालित की जाती है, जिससे मोहल्ले वाले लोगों को परेशानी होती है ।एसडीएम से लेकर संबंधित थाने में भी शिकायत की गई ,,,सुनवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की गई ।जिसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव तक मामला पहुंचा और राहुल गांधी का काफिला उज्जैन के सुरासा  से आगे बढ़ते ही 1 दिसंबर 2022 गुरुवार को पंचनामा बनाकर उक्त नानवेज दुकान के शटर पर चस्पा कर दिया गया। सहायक विस्तार अधिकारी श्री गुप्ता एवं सचिव गोविंद सिंह द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर 1986 9341 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी ऐसे में हम ने मौके पर जाकर पंचनामा चस्पा कर दिया है और दुकान संचालन करने की अनुमति व वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने का उल्लेख किया। दरअसल राहुल गांधी 29 की रात से ही सुरासा स्थित निजी कॉलेज में ठहरे थे 30 दिसंबर को भी भारत जोडो यात्रियों के साथ राहुल यहीं रहे ,,ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी व्यवस्था के तहत ड्यूटी की गई ।।सुरासा से राहुल गांधी के जाते ही नॉनवेज की दुकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया @जनता की अदालत संपादक -प्रमोद व्यास।। 

Next Post

उज्जैन राजस्व अधिकारियों के हुए चुनाव,,, मधु मैडम बनी नायक

Sat Dec 10 , 2022
जी हां उज्जैन में राजस्व अधिकारियों के चुनाव भी हो गए,,, अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव से लेकर कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी भी चुन लिए गए ,,यहां तक कि दायित्वो का बंटवारा भी हो गया।।।। राजनीतिक चुनाव की तरह ना कोई प्रचार-प्रसार ना कोई फ्लैक्स हार्डिंग ना ही कोई खरीद-फरोख्त,,,,, न कोई […]