शिव ज्योति अर्पणम में बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, लोगो हुआ लांच, रोशन होगा उज्जैन

🌴महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल की नगरी अवंतिका 21 लाख दीपों से जगमगाएगी ,,🔔महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात प्रतिदिन लाख से सवा लाख दर्शनार्थी सामान्य दिनों में उज्जैन आ रहे हैं ,,,वही विशेष पर्व पर यह संख्या 3 से 4 लाख तक पहुंच रही है ।।।महाकाल बाबा के आशीर्वाद से उज्जैनी का नाम विश्व पटल पर तेजी से स्थापित हो रहा है।।।।🔊 इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने जो धार्मिक प्रकल्पो को एक रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने का जो बीड़ा उठाया है उसमें उज्जैन देशभर में केंद्र बिंदु पर होकर नंबर वन पर ख्याति प्राप्त कर रहा है।।।🎸 जनता की अदालत द्वारा की गई पड़ताल में यह सामने आया कि महाकाल की नगरी मैं शिव ज्योति अर्पणम का आयोजन 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मनाया जाएगा जिसमें शिव ज्योति अर्पणम का लोगो लांच कर दिया गया है 🎧🎧🎧महाकाल लोक से लेकर राम घाट क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर दीप प्रज्वलित होंगे और पूरी उज्जैनी को रोशन किया जाएगा नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार प्रसार किए जाने की अपील की गई है और आमजन से लेकर अधिकारी कर्मचारियों को डीपी लगाने का भी उल्लेख किया गया है🎼 महाकाल लोक की ही तरह शिव ज्योति अर्पणम का भी प्रचार-प्रसार हो जिसे उज्जैन की ख्याती दिन दूनी रात चौगुनी करें।🔍 इसके साथ ही राम घाट पर 15 मिनट की आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया है,, और 21 लाख दिए लगाने के आयोजन के तहत 8 एंट्री गेट बनाए जाएंगे और आम जनता को वहां से प्रवेश की पत्र के अनुसार एंट्री दी जाएगी और जो पास बनाए गए हैं वह अलग-अलग रंगों के होकर होलोग्राम युक्त पास रखे गए हैं ,,जिससे कि कोई डुप्लीकेट पास नहीं बना सके और फर्जीवाड़े पर रोक लगे।।। जिन्हें होलोग्राम का पास दिया जाएगा वही आगन्तुक प्रवेश कर पाएंगे।। पानी की बॉटल कोई अंदर नहीं ले जा सकेगा इसके लिए आरओ वाटर युक्त नल परिसर में ही लगाए जाएंगे ।।।रामघाट से लेकर जिला अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु दर्शनार्थियों और अतिथियों में से किसी की तबीयत खराब होती है तो आसानी से उन्हें उपचार प्राप्त हो सके।। कुल मिलाकर शिव ज्योति अर्पणम का यह कार्यक्रम भव्यतम स्तर पर मनाए जाने की तैयारियां की गई है जो 2100000 दीपक जलाने के पश्चात मौके पर कचरा फेलेगा उसे भी तुरंत एकत्रित कर उसका रीयूज किया जाएगा ।। ।इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मुख्य अतिथि होंगे ही इसके साथ ही शिव ज्योति अर्पण का जिस तरह से नाम दिया गया है ऐसे में ज्योतिराज सिंधिया को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है,,,, ताकि “”शिव ज्योति अर्पण””” का यह कार्यक्रम अपना सार्थक स्वरूप प्राप्त कर सके …..हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी आमंत्रित किए जाने की बात चल रही है…. इस कार्यक्रम की भव्यता के लिए शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह को जिस प्रकार से अधिकृत किया था,,, उनकी कमी इस बार जरूर खलेगी,,,, लेकिन नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह की पूरी प्रक्रिया को समझ चुके हैं,,, और उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है,,,, इधर नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी शिद्दत के साथ चीजों को समझ रहे हैं जिससे कि जल्दी ही समस्त व्यवस्थाओ गति में आयेगी।।। 🌴जनता की अदालत ,,,संपादक,, प्रमोद व्यास ,,☎️🎸🎸 मोबाइल नंबर 8602526457 उज्जैन⛱️

Next Post

विनोद मिल की चाल वालों के साथ आखिर यह किसकी चाल?कहीं दिप जलेंगे कहीं दिल....

Sat Feb 11 , 2023
बिनोद मिल के विस्थापितों पर टूटा पंचायत के नोटिस का कहर,,3 दिवस में 2,85,000 की मांग वरना बेदखल होंगे 🌴उज्जैन। आसमान से गिरे तो खजूर में अटके वाली कहावत को इन दिनों उज्जैन में चरितार्थ होते साफ देखा जा रहा है ,,,विनोद मिल की चाल से पहले बेदखल किया गया […]