मैला माफिया ने दी महिला व्यापारी को धमकी

उज्जैन। नगर निगम व महाकाल थाने तक कार्तिक मैले का विवाद गहराया 

मौत के कुएं पर मैला माफियाओ की धमकी 

50 साल से व्यापार कर रहे दंपती ने पुलिस  से की गुंडों की शिकायत 

 🌴उज्जैन।  बुधवार को एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति के साथ नगर निगम से लेकर महाकाल थाना पुलिस तक शिकायत की ।जिसमें बताया गया कि 50 वर्षों से वह और उनका परिवार जिस कार्तिक मेला मैदान पर झूले चकरी और मौत के कुएं का करतब दिखाते हैं ,उस जगह को विधिवत हमने आवंटित कराया है ,बावजूद इसके मेला माफिया गुंडे बदमाश हमें धमका रहे हैं और हमें आवंटित जमीन पर जबरन झूले और मौत का कुआं लगाने के लिए धमका रहे हैं।%गराडू जलेबी झूले और चकरी मेले की पहचान@धार्मिक सांस्कृतिक नगरी की पहचान बाबा महाकाल ,शिप्रा नदी और कार्तिक मेले से है। प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी कार्तिक मेले का लुफ्त उठाने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। वहीं स्थानीय शहरवासी  भी परिवार सहित मेले में घूम कर पूरे 1 माह तक झूले, चकरी ,मौत के कुएं का आनंद लेते है ,साथ ही इस मेले की प्रसिद्ध जलेबी गराडू बड़े चाव से खाते हैं , मेले में लगी विभिन्न सामग्रियों दुकानों से खरीदारी भी की जाती है। उज्जैन नगर निगम द्वारा मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही कवि सम्मेलन और खेल कूद का आयोजन भी होता है। इस मेले की तैयारी में अब मेला माफिया भी सक्रिय हो गए हैं जिसकी शिकायत थाने से लेकर नगर निगम तक हो गई है। पात्र व्यापारियों को धमका रहे गुंडे-इन दिनों कार्तिक मेला मैदान पर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। झूले चकरी मौत के कुए का सामान मौके पर रखकर  तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए बाहर से भी व्यवसाई आए हैं। दुकान लगाने से लेकर मेले में झूले चकरी और अन्य तरह के करतब दिखाने के मद्देनजर जमीन का आवंटन किया गया है। इसके लिए बाकायदा रसीद भी नगर निगम द्वारा काटी गई है ।विधिवत दुकान अलॉट की गई है। जिसको लेकर अब मेला माफिया सक्रिय हो गए हैं और  रसीद  में कारस्तानी करते हुए निगम के कर्मचारियों से सांठगांठ कर पात्र दुकानदारों / व्यवसायियों को मेला माफिया धमका रहे हैं  गुंडे घर तक पहुँचकर कह रहे है तुम्हारी जगह पर मौत का कुआं तो हम ही लगाएंगे-आज बुधवार सुबह कार्तिक मेला ग्राउंड पर मनीष चौहान पिता तेजू बाबा निवासी बलाईवाड़ा पहुंचा एवं कुसुमलता पति अशोक माहेश्वरी निवासी नानाखेड़ा को धमकाने लगा एवं बोला कि इस जगह पर झूला तो हम ही लगाएंगे ।।थाने में शिकायत:-फरियादी महिला कुसुमलता ने कहा कि मेरे पास इस जगह की आवंटित रसीद है इस पर वह गुंडा बोला की रसीद तो हमने भी बनवा ली है, महिला ने संबंधित मामले में महाकाल थाने में शिकायत की है पुलिस ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है । वही कार्तिक मेला मैदान पर झूला चकरी व्यापारी महिला का कुछ लोगों से मौके पर विवाद हुआ तो महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस पूरे मामले में टीआई मुनेंद्र  गौतम से लेकर एसपी सतेंद्र शुक्ला ने भी संज्ञान ले लिया है। अपर आयुक्त  को भी लगाया फोन::-फरियादी महिला कुसुमलता ने नगर निगम के अपर आयुक्त आदित्य नागर से भी फोन पर  चर्चा की। कार्तिक मेला ग्राउंड से ही उस वक्त महिला ने अफसर से बात कि ,जब मेले में मौत का कुआं झूले लगाने के दौरान मेला माफिया महिला को धमका रहे थे,,अपर आयुक्त ने कहा कि मैं नगर निगम के कर्मचारी को भेज रहा हूं,, उधर महाकाल थाना टीआई मुनेंद्र गौतम को भी घटना की जानकारी दी गई तो उन्होंने भी पुलिसकर्मी मेला ग्राउंड पर भेजने की बात कही है। महिला ने कहा कि मनीष नामक व्यक्ति और उसके गुंडे धमका रहे हैं जबकि उन्हें अलग जमीन प्राप्त हुई है तो वे उनकी जमीन पर झूला चकरी व  मौत का कुआं लगाएं और हमें हमारी जमीन पर लगाने दे इतनी सी बात है ।लेकिनजबरन परेशान किया जा रहा है।  @जनता की अदालत ..उज्जैन।।

Next Post

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को मिला भोपाल में सम्मान

Mon Nov 7 , 2022
🌴प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण उज्जैन आकर किया था ,,,,इसके बाद उज्जैन में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है ,,,,⛩️,विश्व पटल पर उज्जैन पूर्ण रूप से स्थापित हो चुका है ।।।।।महाकालेश्वर मंदिर के बाद अब महाकाल लोक ने जो उज्जैन […]