जनता की अदालत न्यूज उज्जैन
उज्जैन।। होटल में चाकूबाजी से क्षेत्र में फैली सनसनी,,,,,शुक्रवार देर रात हुई चाकूबाजी से एक युवक गंभीर घायल ,,,,,यूडीए के भार्गव नगर काम्प्लेक्स की दुकान में युवक पर चाकू से हमला हुआ तो लोगो मे मच गई अफरातफरी,,,,आधा दर्जन लोगों ने किया युवक पर चाकुओं से हमला,,कारण ओर हमलावर की तलाश,,,,घायल को किया हॉस्पिटल में भर्ती,,,थाना माधवनगर में पहुँचा मामला।। 🌲विकास प्राधिकरण के भार्गव कांप्लेक्स में खाने पीने की दुकानें बनी हुई है जहां पर सुबह से लेकर रात तक हुजूम लगा रहता है पास में शराब दुकान होने की वजह से यहां पर खासी भीड़ जमा होती है रेस्टोरेंट के सामने मत्स्य विभाग का ऑफिस भी है और शाम को तालाब पर घूमने के लिए लोग भी आते हैं ,,यहीं पर शुक्रवार रात को अचानक अलग-अलग बाइकों से आकर कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया,,, जिससे कि वह गंभीर घायल हो गया,,, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ,,,,जिसके पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।।।। दो तालाब के सामने रेस्टोरेंट पर हुआ था विवाद।पुलिस लोगो से भी जुटा रही जानकारी,,,,,।🌴 जनता की अदालत न्यूज।।
